टेस्ट से पहले Rohit Sharma से पूछे गए वर्ल्ड कप से जुड़े मुश्किल सवाल, कप्तान ने कहा- सबको जवाब मिलेगा

0

Rohit Sharma Press Conference: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज कल यानी मंगलवार (26 दिसंबर) से शुरू होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच बॉक्सिंग डे के मौके पर सेंचुरियन में यह मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स (Rohit Sharma Press Conference) से बात की. जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इसके अलावा कप्तान शर्मा ने महिला क्रिकेट की जीत पर भी अपनी राय दी है. उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपना बयान शेयर किया जो काफी मजेदार था.

विश्व कप की भरपाई नहीं हो सकती

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले कप्तान शर्मा ने कहा कि अगर हम यहां टेस्ट सीरीज जीतते हैं तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि हम यहां कभी नहीं जीते हैं.’ लेकिन इससे निश्चित तौर पर विश्व कप की भरपाई नहीं होगी. हमने वास्तव में कड़ी मेहनत की है, इसलिए अब समय आ गया है कि हमें कुछ मिले.

सबको जवाब मिलेगा- रोहित शर्मा

इसके साथ रोहित ने कहा कि एक बल्लेबाज के रूप में, मैं उतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं जितना मैं कर सकता था – जो कुछ भी मेरे सामने है, मैं उसका इंतजार करूंगा. वहीं जब कप्तान से टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सवाल किया गया तो रोहित शर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा, “लड़कों को जब भी मौका मिले, उन्हें प्रदर्शन करना होगा. मैं जानता हूं कि आप क्या कहना चाह रहे हैं, आपको जल्द ही जवाब मिल जाएगा.”

ये भी पढ़ें- Christmas के मौके पर Ranbir-Alia का पैपराजी और फैंस को सरप्राइज, दिखाई क्यूट Raha की पहली झलक

‘महिला टीम की जीत थी खास’

कप्तान शर्मा ने भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया पर एतिहासिक जीत की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि महिला टीम को अच्छा प्रदर्शन करते देखना बहुत अच्छा था. मैंने उनमें टेस्ट क्रिकेट का जुनून देखा, मुझे उम्मीद है कि उन्हें अधिक से अधिक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा.”

ये भी पढ़ें- स्टार्टअप मार्केट में मचा हड़कंप, AI की वजह से Paytm ने हजारों कर्मचारियों को कंपनी से निकाला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.