Rohit Sharma ने इस मामले में छोड़ा AB de Villiers को पीछे, मुंबईचा राजा बने छक्कों के सम्राट

0

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन जारी है. बतौर कप्तान रोहित ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक भारत को सभी मैच जिताए हैं. वर्ल्ड कप में उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय कप्तान ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित वनडे क्रिकेट में एक साल में 50 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं.

एबी डिविलियर्स को पछाड़ा

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पारी के दौरान जैसे ही दो छक्के लगाए, वह वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए. इन दो छक्कों के साथ रोहित शर्मा के नाम अब विश्व कप में कुल 38 छक्के हो गए हैं और उन्होंने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने विश्व कप में कुल 37 छक्के लगाए थे. हालाँकि, वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने कुल 49 छक्के लगाए. हालांकि, रोहित ने कीवी टीम के खिलाफ इस पारी में 3 छक्के लगाए और उनके छक्कों की कुल संख्या 39 हो गई.

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: वर्ल्ड कप में भारत ने खोला जीत का पंजा, King Kohli की मास्टरक्लास के आगे न्यूजीलैंड ढेर

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के

49 छक्के – क्रिस गेल

39 छक्के- रोहित शर्मा

37 छक्के- एबी डिविलियर्स

31 छक्के – रिकी पोंटिंग

29 छक्के – ब्रेंडन मैकुलम

भारत ने 20 साल का बदला लिया

भारत 2003 से ही न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का इंतजार कर रहा था. इसलिए इस मैच में भारत ने 20 साल का बदला ले लिया है. इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. बता दें कि मेन इन ब्लू न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. जहां टीम इंडिया के लिए किंग कोहली ने बल्ले से कहर बरपाया. वहीं गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की मिसाल पेश की. इस जीत के साथ ही रोहित एंड कंपनी ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम को हरा दिया. भारत का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से होगा.

ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर ने लगाई Babar-Rizwan की क्लास, कहा- धोनी और रोहित से सीखें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.