Rohit Sharma ने आज ही के दिन लगाई थी छक्कों की छड़ी, जड़ा था वनडे करियर का पहला दोहरा शतक

0

Rohit Sharma: वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मैच चल रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने भारत की पारी की दूसरी ही गेंद पर मदुशंका की शानदार गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. हालांकि, 2 नवंबर की ये तारीख हिटमैन के लिए बेहद खास है क्योंकि इसी तारीख पर 2013 में कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी. आज ही के दिन 10 साल पहले रोहित ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था.

रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया

बता दें कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने ये कारनामा 3 बार किया है. उन्होंने पहला दोहरा शतक आज ही के दिन 2 नवंबर 2013 को लगाया था. ये दोहरी शतकीय पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी. रोहित शर्मा ने 158 गेंदों में 209 रनों की पारी खेली. इस पारी में 12 चौके और 16 छक्के शामिल थे. उस समय तक रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए थे. रोहित से पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ही दोहरा शतक लगा सके थे.

ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में Tendulkar की मूर्ति पर बवाल, फैंस बोले- Sachin बोलकर Smith का स्टेचू बना दिया

2014 में अपना दूसरा डबल लगाया

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा दोहरा शतक लगाया. रोहित की ये पारी अगले ही साल यानी 2014 में आई. इस मैच में रोहित ने अकेले 264 रन बनाए. रोहित शर्मा की 264 रनों की पारी आज भी वनडे क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है. इस पारी के दौरान रोहित ने 33 चौके और 9 छक्के लगाए. इस पारी के साथ ही रोहित ने एक मैच में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. रोहित शर्मा ने अपना तीसरा दोहरा शतक भी 2017 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था. इस दौरान रोहित ने 2008 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें-  शराब नीति मामले में ED के सामने पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, नोटिस पर दिया मुख्यमंत्री ने जवाब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.