Asia Cup में Pakistan के सामने है Rohit Sharma की चुनौती, गेंदबाजों को डरा रहे हैं हिटमैन के ये आंकड़े

0

Asia Cup 2023: एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में भारत इस टूर्नामेंट को विश्व कप की तैयारी के तौर पर देख रहा है. एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के सामने करेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2 सितंबर को होगा. जहां टीम इंडिया के फैंस की नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी हुई हैं. जी हां, पाकिस्तानी टीम के सामने रोहित शर्मा के रूप में बड़ी चुनौती होगी. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में रोहित के आंकड़े शानदार रहे हैं.

पाकिस्तान के सामने हिटमैन की चुनौती   

एशिया कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में हर किसी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच का इंतजार है. लेकिन इस बीच पाकिस्तानी टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोहित शर्मा के रूप में होगी. जहां एक तरफ विराट कोहली पाकिस्तान पर कहर बरपाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ रोहित के आंकड़े पाकिस्तानी टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं. बता दें कि रोहित ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 73.40 की औसत से 367 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- BRICS के मंच पर गिरा भारत का TIRANGA, PM Modi ने सम्मान से उठाकर Pocket में रखा, देखें Video

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय

गौरतलब है कि रोहित शर्मा के ओवरऑल रनों की बात करें तो वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. सचिन के नाम एशिया कप में 971 रन हैं तो वहीं रोहित ने 22 मैचों में 45.56 की औसत से 745 रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका होगा. इसके अलावा एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या टॉप पर हैं. जयसूर्या के नाम 1220 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें-  World Cup 2023 के Warm-Up मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, देखें वेन्यू से लेकर मैचों तक की पूरी डिटेल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.