Rohit Sharma वनडे क्रिकेट में बने 10 हजारी, सचिन-विराट समेत इन भारतीयों के क्लब में हुए शामिल

0

Rohit Sharma: एशिया कप 2023 में सुपर-4 चरण के चौथे मैच में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है. यह मैच श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा कारनामा किया है. दरअसल, रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बना लिए हैं. उन्होंने 22 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की. रोहित वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं.

कोहली-तेंदुलकर के क्लब में शामिल हुए रोहित

गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में 10 हजार रन बनाना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है. जानकारी के लिए बता दें कि रोहित से पहले अब तक केवल 14 खिलाड़ी ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. इनमें से 5 भारतीय हैं. टीम इंडिया की ओर से यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर थे. उनके अलावा इस लिस्ट में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली और अब रोहित शर्मा भी शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर

रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 447 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस बीच 468 पारियों में उनके बल्ले से 17508 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 44 अंतरराष्ट्रीय शतक, 4 दोहरे शतक और 95 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में इस महान खिलाड़ी ने फिलहाल 248 मैचों की 241 पारियों में 10,029* रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक, 51 अर्धशतक और 3 दोहरे शतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.