कप्तान Rohit Sharma को याद आए Rishabh Pant, अंग्रेजों के बयान पर दिया मुंहतोड़ जवाब
Rohit On Rishabh Pant: भारत-इंग्लॅण्ड के बीच कल आखिरी मुकाबला शुरू होगा. उससे पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जिस तरह से दूसरी टीमों के बल्लेबाज खेलते हैं उसका क्रेडिट उनकी टीम को मिलना चाहिए. जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट से पहले बेन डकेट को लेकर मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत को याद किया.
क्या बोले रोहित शर्मा?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि मुझे नहीं पता बैजबॉल क्या होता है. उन्होंने ऋषभ पंत को याद करते हुए कहा कि हमारी टीम में एक खिलाड़ी था जिसका नाम ऋषभ पंत है वो इसी तरह खेला करता था. उन्हें इस तरह खेलते शायद बेन डकेट ने नहीं देखा होगा. दरअसल, क्रिकेटर ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के अंत में एक्सीडेंट के बाद से बाहर हैं. उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. उनकी वापसी नहीं हुई है अभी मगर फैंस तो उन्हें याद ही करते हैं। उसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने भी उन्हें याद किया है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों आई बड़ी खुशखबरी, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच
इंग्लैंड का बैजबॉल हुआ भारत में फ्लॉप
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का बैजबॉल क्रिकेट जो पिछले दो साल से दिख रहा था. वहीं भारतीय दौरे पर ये फ्लॉप साबित हुआ है. हैदराबाद टेस्ट में टीम ने जीत दर्ज की थी. परंतु इसके बाद विशाखापट्टनम, राजकोट और रांची टेस्ट में लगातार तीन जीत के बाद भारत ने सीरीज कब्जा ली. इस जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है और 2012 के बाद लगातार अपने घर पर अजेय है.
ये भी पढ़ें:- England के कप्तान ने बढ़ाया टीम का मनोबल, Ben Stokes बोले- हम कोई फिसड्डी टीम नहीं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.