AI के इस्तेमाल से रुकेगी सड़क दुर्घटना, पंजाब ने इन 4 कंपनियों से मिलाया हाथ, जानें पूरी जानकरी

0

Traffic Police Wing Signed MoU: पंजाब की ट्रैफिक पुलिस विंग ने 4 मशहूर संस्थाओं के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत पंजाब पुलिस सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद भी लेगी. यह जानकारी ट्रैफिक पुलिस एडीजीपी एएस राय ने दी. उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस की ट्रैफिक विंग ने ‘मैप माई इंडिया’, सेफ सोसायटी ऑफ पंजाब, इंटॉजी टेक प्राइवेट लिमिटेड और मुस्कान फाउंडेशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.

यातायात प्रबंधन में मदद मिलेगी

एडीजीपी एएस राय ने कहा कि पंजाब की सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की दक्षता बढ़ाने के लिए ट्रैफिक विंग ने इन कंपनियों से हाथ मिलाया है. उन्होंने आगे कहा कि इन कंपनियों के साथ काम करने से उन्हें सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन बढ़ाने के लिए बेहतर रणनीति बनाने में मदद मिलेगी. इन कंपनियों के वैज्ञानिक शोध से ज्ञान सृजन का माहौल तैयार होगा. इसके अलावा एआई की मदद से सड़क सुरक्षा मजबूत होगी.

डेटा आधारित निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी

इन कंपनियों के साथ मिलकर यह पंजाब में यातायात नियंत्रण में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा, जिससे समाज में अनुकूल माहौल बनेगा और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी. इसके अलावा ट्रैफिक विंग में डेटा आधारित निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने Swaminathan को याद करते हुए लिखा ब्लॉग, कहा- उनके दिल में एक किसान बसता था

ये कंपनियों का काम होगा

मैप माई इंडिया: इस कंपनी का काम रियल टाइम एडवाइजरी, नेविगेशन सर्विस और जरूरी जानकारी मुहैया कराना होगा.

इंटोजी टेक प्राइवेट लिमिटेड: यह टेक कंपनी ट्रैफिक प्रबंधन को अनुकूलित करने के लिए एआई विकसित करेगी.

मुस्कान फाउंडेशन: यह फाउंडेशन लोगों के बीच सड़क सुरक्षा शिक्षा और जागरूकता फैलाएगा.

सुरक्षित समाज: इस कंपनी को सड़क पर ब्लैक स्पॉट की पहचान करनी होगी, सड़क सुरक्षा ऑडिट करना होगा और उनमें सुधार करना होगा.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री साध्वी ज्योति पहुंची Bengal, TMC के आरोपों को बताया निराधार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.