Balrampur में घने कोहरे के चलते अयोध्या जा रहे राम भक्तों की पलटी बस, वाहन में सवार थे 42 पर्यटक
Road Accident in Balrampur: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां घने कोहरे के कारण पर्यटकों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में 15 से ज्यादा पर्यटक घायल हो गए. यह हादसा अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर वाड्रफनगर के पास हुआ. हालांकि, अभी तक इस हादसे में किसी की मौत (Road Accident in Balrampur) की खबर सामने नहीं आई है.
बता दें कि पर्यटकों से भरी ये बस छत्तीसगढ़ के दुर्ग से अयोध्या जा रही थी. बस में सवार सभी यात्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे. तभी अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर खरहरा नदी के मोड़ के पास सामने से आ रही पिकअप को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे पलट गई.
बस में 42 पर्यटक सवार थे
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त बस में करीब 42 पर्यटक सवार थे, जिनमें से 15 तीर्थयात्री हादसे में घायल हो गए. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ. कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता काफी कम थी, इसलिए आशंका है कि इसी वजह से बस पलटी होगी.
ये भी पढ़ें- 34 साल के समलैंगिक युवा Gabriel Attal के हाथों में फ्रांस की कमान, President Macron के हैं बेहद करीबी
आगरा में भी हुआ था बड़ा हादसा
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के आगरा में नेशनल हाईवे 19 (NH 19) पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास भीषण हादसा हुआ था. यहां एक ट्रक ने सड़क पर खड़ी करीब 20 गाड़ियों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें:- Steve Smith करेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग! पूर्व कप्तान ने कहा- ‘तोड़ देंगे Lara के 400 रन का रिकॉर्ड’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.