RLD ने दो सीटों पर उतारे लोकसभा उम्मीदवार, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

0

RLD Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चूका है. भाजपा के बाद जयंत चौधरी की आरएलडी ने भी लोकसभा की दो सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. इसमें बिजनौर सीट से चंदन चौहान तथा बागपत सीट से राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, विधान परिषद के लिए योगेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कुछ दिनों पहले आरएलडी ने भाजपा के साथ आगामी चुनाव के लिए गठबंधन किया था. जिसके बाद बीजेपी ने जयंत चौधरी को दो सीटें दी थी.

आरएलडी का बागपत रहा गढ़

बता दें कि, बागपत संसदीय क्षेत्र को आरएलडी का गढ़ माना जाता है. बागपत जिले में विधानसभा की कुल 3 सीटें हैं. साल 2017 में 2 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर आरएलडी को जीत मिली थी. बाद में आरएलडी विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गये. जिले की छपरौली सीट आरएलडी का गढ़ है. छपरौली सीट का प्रतिनिधित्व चौधरी चरण सिंह और अजीत सिंह कर चुके हैं. बागपत लोकसभा से बीजेपी के सत्यपाल सिंह सांसद हैं. चौधरी अजीत सिंह ने कई बार बागपत लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Royals ने जारी की नई जर्सी, Yuzvendra Chahal ने किया डिज़ाइन! देखें पहला धांसू लुक

मोदी राज में बागपत को क्या मिला?

दरअसल। मोदी सरकार में बागपत को कई सौगातें मिलीं है. यहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे की सौगात मिली. इसके अलावा अक्टूबर 2023 में सीएम योगी ने 351 करोड़ रुपये की 311 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिले की रमाला चीनी मिल की क्षमता बढ़ाकर दोगुना कर दी गई. वहीं दिल्ली-मेरठ के बीच सैटेलाइट सिटी के तौर पर स्थापित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- ISRO चीफ S. Somnath को हुआ स्तोमच कैंसर, जानिए कब डिटेक्ट हुआ था ये रोग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.