जयंत चौधरी का INDIA गठबंधन को बाय-बाय, RLD प्रमुख बोले- किस मुंह से मना करूं
RLD-BJP Alliance: केंद्र सरकार ने शुक्रवार (9 फरवरी) को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान किया है. जिसके बाद उनके पोते और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. जयंत चौधरी ने अपने दादा और बड़े किसान नेता रहे चौधरी चरण सिंह भारत रत्न देने के सरकार के फैसले पर खुशी जताई है. साथ ही उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा एलान कर दिया. जयंत चौधरी से ये पूछे जाने पर की क्या वो बीजेपी के साथ जाएंगे? इसपर उन्होंने कहा कि किस मुंह से इंकार करूं? उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन मेरे लिए भावुक और यादगार पल है.
जयंत ने पीएम मोदी का जताया आभार
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने अजीत सिंह जी का सपना साकार कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं. इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है. देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं. मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं. जो आजतक पूर्व की सरकार नहीं कर पाई वे फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है. गठबंधन और सीटों की बात नहीं आज का फैसला पीढ़ी दर पीढ़ी याद रहेगा.
ये भी पढ़ें:- Yami Gautam हुई शादी के 3 साल बाद प्रेग्नेंट, फिल्म Article 370 के प्रमोशन सेट पर बेबी बंप छुपाते आई नजर
इंडिया गठबंधन को लगा एक और झटका
बता दें कि रालोद अध्यक्ष ने चुनावी बयानबाजी को लेकर कहा कि अगर ये कांग्रेस का आधिकारिक बयान है तो ये छोटी बात है जिसकी मैं निंदा करता हूं. चवन्नी वाले बयान पर जयंत ने कहा कि मैं कोई ट्वीट डिलीट नहीं करूंगा. विपक्ष क्या कहता है इसे भूल जाना चाहिए. सरकार ने दिल जीता है, खरीदने की बात नहीं है. वहीं इससे पहले जयंत चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिल जीत लिया’, बता दें कि चौधरी चरण सिंह के अलावा पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi ने ओडिशा में PM Modi पर साधा निशाना, बोले- OBC नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.