RJD-Congress Seat Sharing: लोकसभा चुनाव में अब महज़ कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव में लगी हुई हैं. लंबे समय से बिहार में महागठबंधन को लेकर सीटों पर चल रहा मंथन आज खत्म हो गया. कई बात ऐसा माना जा रहा था की बिहार में कांग्रेस और राजद का गठबंधन टूट सकता है. लेकिन अब इन सब खबरों पर विराम लग गया है. महागठबंधन ने आज सेटों का एलान कर दिया है. सीट बटवारों में राजद का दबदबा दिखा है. वहीं कांग्रेस की सीटें कम हुई है.
हुआ सेटों का बटवारा
लोकसभा चुनाव में बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच गठबंधन तय हो गया है. उनके साथ ही लेफ्ट को भी सीटें दी गई हैं. बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी कुल 26 सेटों पर चुनाव लडेगी. वहीं कांग्रेस को 9 सीटें मिली है. वहीं सीपीआई एमएल को तीन, सीआईपी को एक और सीपीएम को एक सीट दी गई है. सबसे ज्यादा सीट राजद को दी गई है.
ये भी पढ़ें:- Mukhtar Ansari के परिवार ने मौत पर क्या कहा, बेटे ने खोले राज़
मिली ये सीटें
वहीं विवादों में चल रही पूर्णिया की सीट लालू यादव के खाते में गई है. गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, पाटलिपुत्र, जमुई, बांका, सिवान, मधुबनी, मदेहपुरा जैसी सीटें राजद के खातों में गई है. कांग्रेस के खातों में किशनगंज, पटना साहिब, कठिहार,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सासाराम, महाराजगंज जैसी सीटें मिली हैं. वहीं अब देखने वाली बात होगी की क्या पप्पू यादव पूर्णिया से चुनावी मैदान में निर्दलीय पर्चा भरते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें:- Farah khan कई घंटो तक हाथ पकड़ कर रोई Sharukh khan का, 17 साल बाद बताई साचाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.