Manoj Jha के समर्थन में उतरे RJD प्रमुख Lalu Yadav, कहा- ठाकुरों का कोई अपमान नहीं हुआ

0

Lalu Yadav: पिछले दिनों संसद के विशेष सत्र के दौरान आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा के द्वारा सदन में दिए गए एक बयान की वजह से सियासी बवाल मचा हुआ है. दरअसल सांसद मनोज झा ने सदन में बारी के दौरान लेखक ओमप्रकाश वाल्मीकि की एक कविता ‘ठाकुर का….’ का जिक्र था. जिसके बाद बिहार समेत पुरे देश की राजनीति गरमा गई है.

वहीं मनोज झा के बयान को लेकर राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने भी प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने (Lalu Yadav) कहा कि मनोज झा बहुत विद्वान आदमी हैं और सही बात बोले हैं. कोई ठाकुरों के खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं बोला है, नाम लिए बिना आनंद मोहन को नसीहत दिया है. उन्होंने (Lalu Yadav) कहा कि जो सज्जन लगातार रिएक्शन दे रहे हैं उनको संयम बरतना चाहिए और बयानबाजी से परहेज करना चाहिए. वहीं ‘ठाकुरों’ के अपमान वाले प्रश्न पर लालू यादव ने कहा कि कोई अपमान नहीं हुआ है.

देश में सांप्रदायिक शक्तियों का बोलबाला- लालू

दरअसल राजद सुप्रीमो लालू यादव ‘सड़क से संसद तक’ पुस्तक के विमोचन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए उन्होंने (Lalu Yadav) कहा कि आज देश बदल रहा है. देश में अब सांप्रदायिक शक्तियों का बोलबाला हो गया है. लालू ने आगे कहा कि भारत के संविधान को बदलने लगातार कोशिश किया जा रहा है.वहीं लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात पर कहा कि हमसे मेरे आवास पर हमसे मिलने नीतीश कुमार आते रहते हैं. इसीलिए हम (Lalu Yadav) आज मुख्यमंत्री आवास जाकर उनसे मुलाकात किए हैं.

ये भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन के बाद फर्नीचर मार्केट पहुंचे Rahul Gandhi, कहा- मेरी यात्रा अभी जारी है

अपने बयान की वजह से चौतरफा हमला झेल रहे मनोज झा

गौरतलब है कि महिला आरक्षण बिल पर 21 सितंबर को चर्चा के दौरान राज्यसभा में राजद सांसद मनोज झा ने एक कविता को सुनाते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि अंदर के ठाकुर को मारने की जरुरत है और अपील भी की थी. दरअसल उनके इस बयान के बाद से बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर आ गया है. वहीं राजद के अंदर भी खूब घमासान हो रहा है. बता दें कि ठाकुर समाज से आने वाले राजद  विधायक चेतन आनंद और उनके पिता बाहुबली आनंद मोहन लगातार मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वहीं मनोज झा के ऊपर प्रदेश की दो अन्य मुख पार्टियां जेडीयू और भाजपा भी हमलावर है.

ये भी पढ़ें- आवास रेनोवेशन पर Kejriwal ने PM को घेरा, कहा- CBI जांच सिद्ध नहीं होने पर क्या देंगे प्रधानमंत्री इस्तीफा?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.