घरेलू टूर्नामेंट में जमकर गरजा Riyan Parag का बल्ला, जश्न मनाते हुए किसे दिखाना चाहा नीचा?

0

Riyan Parag: वर्ल्ड कप 2023 का उत्साह फैंस के बीच बढ़ता जा रहा है, ऐसे में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की ओर कम ही लोग ध्यान दे रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ला पूरे शबाब पर है. वह लगातार अपने बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. लगातार सातवीं फिफ्टी लगाने के बाद अब उनका एक रिएक्शन सोशल मीडिया पर विवाद पैदा कर रहा है. जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

रियान पराग की अनोखी प्रतिक्रिया

दरअसल, रियान पराग का जो विडियो वायरल हो रहा है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह इशारों में कह रहे हैं, ‘यहां मेरे आसपास जितने भी खिलाड़ी हैं, वे मेरे लेवल के नहीं हैं. उनका स्तर मेरे स्तर से कम है. मेरा स्तर बहुत ऊंचा है.’ अब इस वीडियो पर असम के कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग को ट्रोल किया जा रहा है. इसे लेकर जहां कुछ लोग रेयान को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने एक कमेंटेटर को जवाब दिया है.

क्या है पूरा मामला?

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट सामने आई जिसमें एक यूजर ने लिखा कि रियान पराग ने एक कमेंटेटर को जवाब दिया है. इस पोस्ट में लिखा गया था कि कमेंटेटर ने बंगाल और असम के क्रिकेटरों की तुलना में आपत्तिजनक बयान दिया था. कमेंटेटर ने असम के पूर्व खिलाड़ियों को बंगाल के खिलाड़ियों की तुलना में दोयम दर्जे का नागरिक बताया था. जिसके जवाब में रियान पराग ने ऐसा किया. उस यूजर ने भारतीय क्रिकेटर की इस प्रतिक्रिया को सही ठहराया.

ये भी पढ़ें- Golf Cart पर बड़े हादसे का शिकार हुए Glenn Maxwell, England के खिलाफ मैच से बाहर

रियान पराग SMAT में चमके

रियान पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के आठ मैचों में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है. बल्ले से उन्होंने आठ पारियों में सात अर्धशतकों के साथ 490 रन बनाए. उन्होंने गेंद से भी कमाल किया है और 11 विकेट लिए हैं. उनकी शानदार फॉर्म इस बात का संकेत है कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिए हैं. इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और इमर्जिंग एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें- Shaheen Afridi बने वनडे क्रिकेट के सरताज, इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को छोड़ा पीछे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.