अभिनेता Rituraj Singh ने दुनिया को कहा अलविदा, 12 वर्ष की आयु में शुरू की थी एक्टिंग
Rituraj Singh Passes Away: टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेता ऋतुराज सिंह ने दुनिया को 59 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है. सूत्रों के अनुसार, ऋतुराज सिंह का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. अभिनेता के मित्र अमित बहल ने उनकी मौत होने की पुष्टि की. उन्हें पैंक्रियाज की समस्या होने की भी चर्चा है. वहीं अभिनेता आज कल रुपाली गांगुली फेम धारावाहिक अनुमपा में अहम किरदार निभा रहे थे. इसके अलावा वे हाल ही में रिलीज हुई ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ वेब सीरीज में भी नजर आए थे.
बॉलीवुड के कई मशहूर फिल्मों में किया काम
बता दें कि अभिनेता ऋतुराज सिंह ने 90 के दशक में रियलिटी गेम शो ‘तोल मोल के बोल’ को होस्ट किया था. उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान के साथ उनकी मशहूर फिल्मों ‘डर’ और ‘बाजीगर’ में भी काम किया है. 1993 में जी चैनल पर प्रसारित शो ‘बनेगी अपनी बात’ में किरदार निभाकर उन्होंने काफी नाम कमाया था. इसके अलावा अभिनेता ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत, दीया और बाती, ये रिश्ता क्या कहलाता है आदि धारावाहिकों में भी अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं. अनुपमा शो में रेस्टोरेंट के मालिक का किरदार निभाकर उन्होंने अपनी अदाकारी से अपने फैन्स को दीवाना बना दिया था.
ये भी पढ़ें:- Johnny Lever ने Dharmendra को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- ना पहचान पाने पर एक्टर ने फैन को जड़ा था थप्पड़
12 साल की उम्र में किया था अभिनय
बता दें कि कुछ सालों पहले आई फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में मुख्य किरदार में नजर आये थे. अभिनेता ऋतुराज हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे. इसलिए 12 साल की उम्र में ही वो थिएटर्स ग्रुप ज्वाइन कर लिया. 17 साल की उम्र में वो बैरी जॉन थिएटर्स ग्रुप के साथ जुडें. 12 साल थिएटर्स करने के बाद वो दो इंग्लिश फिल्म का हिस्सा रहें. ऋतु राज फिल्मों में हीरो बनने का सपना लेकर 1993 में मुंबई आए थे.
ये भी पढ़ें:- Paytm Payment Bank को आरबीआई ने दी राहत, डिपॉजिट-वॉलेट से जुड़े आदेश को 15 मार्च तक के लिए बढ़ाया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.