G20 समिट में ‘जय श्री राम’ के जयकारे के बीच हुआ Rishi Sunak का स्वागत, PM Modi ने दी प्रतिक्रिया
G20 Summit: जी20 समिट का आगाज हो गया है, जहां बड़ी संख्या में विदेशी मेहमानों का जमघट राजधानी दिल्ली पहुंच रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार (8 सितंबर) को ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी भारत की धरती पर कदम रखा. इस दौरान उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद रहीं. भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने जय श्री राम कहकर दोनों का स्वागत किया. बता दें कि अक्टूबर में पदभार संभालने के बाद ऋषि सुनक बतौर प्रधानमंत्री पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं.
#WATCH | G 20 in India | United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak arrives in Delhi for the G 20 Summit.
He was received by MoS for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, and Ministry of Environment, Forest and Climate Change Ashwini Kumar Choubey. pic.twitter.com/NIHgQ00P23
— ANI (@ANI) September 8, 2023
जय श्री राम से हुआ सुनक का स्वागत
पीएम सुनक और उनकी पत्नी का स्वागत पारंपरिक भारतीय नृत्य से किया गया. जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी जय श्री राम कहकर भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री का स्वागत किया. बता दें कि विदेशी धरती पर जन्म लेने के बावजूद ऋषि सुनक को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से काफी लगाव है. ऐसे में वह (सुनक) कई मायनों में इससे जुड़े नजर आते हैं.
सुनक ने भारत आने से पहले अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मैं #जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पहुंच गया हूं. मैं उन चुनौतियों का समाधान करने के लिए विश्व नेताओं से मिल रहा हूं जो हममें से प्रत्येक को प्रभावित करती हैं क्योंकि केवल एक साथ मिलकर ही हम काम पूरा कर सकते हैं.
I’ve landed in Delhi ahead of the #G20 summit.
I am meeting world leaders to address some of the challenges that impact every one of us.
Only together can we get the job done. pic.twitter.com/72vE60c7Fg
— Rishi Sunak (@RishiSunak) September 8, 2023
ये भी पढ़ें- Donald Trump संग Golf Course पर रंग जमाते दिखे MS Dhoni, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
प्रधानमंत्री ने भी किया सुनक का स्वागत
गौरतलब है कि G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. भारत में पहली बार हो रहे शिखर सम्मेलन के लिए व्यापक तैयारियां और व्यवस्थाएं की गई हैं. इसमें शामिल होने के लिए 19 देश का समूह शिरकत कर रहा है. जहां शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने सुनक के स्वागत में उनके संदेश पर अपने विचार साझा किये. पीएम ने लिखा, ऋषि सुनक आपका स्वागत है! मैं एक सार्थक शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा कर रहा हूं जहां हम एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम कर सकें.
Welcome @RishiSunak! Looking forward to a fruitful Summit where we can work together for a better planet. https://t.co/xYYq9a9E0m
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2023
ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के लिए Team India में शामिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, बाबर की टीम के लिए पेश करेगा चुनौती!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.