Britain में हो रही यहूदियों के खिलाफ हिंसा पर भड़के PM Rishi Sunak, बोले- एक राष्ट्र के रूप ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं

0

Rishi Sunak: इजरायल के द्वारा फिलीस्तीन पर हो रहे हमलों को लेकर विश्व के अलग अलग देशों में खूब रैलियां फिलीस्तीन के समर्थन में निकाली जा रही है. वहीं कुछ जगहों पर इन रैलियों में हिंसा की भी खबरें आ रही हैं. इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने फिलिस्तीन के समर्थन में हो रैलियों में हुई हिंसा की निंदा की है. उन्होंने शनिवार (11 नवंबर) को कहा कि सभी आपराधिक मामलों के खिलाफ तेजी से कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. सुनक ने कहा कि वीकेंड में देश ने यहूदी समुदाय में जो भय का माहौल देखा, वह निंदनीय है.

ब्रिटेन में हो रही हिंसा की सुनक ने की निंदा

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हिंसा की आलोचना करते हुए कहा कि मैं EDL और फिलिस्तीन के समर्थन में निकाले गए मार्च में भाग लेने वाले हमास समर्थकों की हिंसा की आलोचना करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि अल्पसंख्यक लोगों के खिलाफ घृणित कार्रवाइयां उन लोगों को कमजोर करती हैं, जिन्होंने शांतिपूर्वक अपने विचार व्यक्त करने का विकल्प चुना है. उन्होंने यह भी कहा कि आज हमने जो देखा है वह हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करता है.

ये भी पढ़ें- बेटे Vijayendra के अध्यक्ष बनने पर Yediyurappa ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मैंने नहीं की कोई वकालत

यहूदियों के खिलाफ हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे

बता दें कि इससे पहले भी सुनक ने ऐसे मामलो को लेकर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा किया था. सुनक ने लिखा था कि इस वीकेंड हमने अपनी सड़कों पर नफरत देखी. जिहाद के आह्वान न केवल यहूदी समुदाय के लिए बल्कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरा है. उन्होंने आगे लिखा कि हम अपने देश में यहूदी विरोधी भावना को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस चरमपंथ से निपटने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- एक घंटे में आए 1000 से ज्यादा भूकंप, धरती के इस हिस्से में फैली दहशत! जानें इस खूबसूरत जगह का नाम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.