Rishi Sunak ने पत्नी अक्षता और हिंदू समुदाय के साथ मनाई दिवाली, रोशनी से नहाया 10 डाउनिंग स्ट्रीट
Rishi Sunak celebrates Diwali: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और पत्नी अक्षता मूर्ति ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली का त्योहार मनाया. उन्होंने रोशनी के इस त्योहार को हिंदू समुदाय के सदस्यों के साथ मनाया. बता दें कि ऋषि सुनक ने पिछले साल दिवाली के मौके पर ब्रिटेन की कमान संभाली थी. वह देश के पहले एशियाई प्रधानमंत्री बने. वहीं अब उन्हें इस पद पर रहते हुए एक साल हो गया है. पीएम सुनक फिलहाल अगले साल होने वाले चुनाव की तैयारी में व्यस्त हैं. उन्होंने एक्स पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीर पोस्ट करते हुए दुनियाभर के लोगों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.
हिंदू समुदाय के साथ त्योहार
सुनक के कार्यालय ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आज रात, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिवाली से पहले डाउनिंग स्ट्रीट में हिंदू समुदाय के मेहमानों का स्वागत किया, जो अंधेरे पर प्रकाश की जीत का जश्न है. इस सप्ताह के अंत में ब्रिटेन और दुनिया भर में जश्न मना रहे सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें सुनक को अपनी पत्नी के साथ पारंपरिक दीपक जलाते और बाद में मेहमानों का स्वागत और अभिनंदन करते दिखाया गया.
UK Prime Minister tweets, "Tonight Prime Minister Rishi Sunak welcomed guests from the Hindu community to Downing Street ahead of Diwali – a celebration of the triumph of light over darkness. Shubh Diwali to everyone across the UK and around the world celebrating this weekend!"… pic.twitter.com/Y706MltBc5
— ANI (@ANI) November 8, 2023
ये भी पढ़ें- England के कोच बनने पर Ravi Shastri का मजेदार जवाब, Morgan से कहा- हमको बुलाओ, हम सिखाएंगे…!
सुनक की हिंदू धर्म में आस्था
गौरतलब है कि पिछले साल सुनक भारतीय मूल के ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने ‘एक ऐसा ब्रिटेन बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिज्ञा की जहां हमारे बच्चे और हमारे पोते-पोतियां अपने दीपक जला सकें.’ मूल रूप से पंजाब के रहने वाले सुनक ने कहा है कि उनकी हिंदू आस्था बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह तनाव के समय ताकत और लचीलापन देती है. इससे पहले भी 2020 में ब्रिटेन के वित्त मंत्री के रूप में, सुनक ने महामारी के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट को लैंप से रोशन किया था. इस साल सितंबर में नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने मीडिया से कहा था, ‘मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं. इस दौरान उन्होने नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli की आलोचना करने पर Hafeez के पीछे पड़े Michael Vaughan, पोस्ट किया मजेदार वीडिय
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.