Rishi Sunak ने खुद को बताया PROUD HINDU, कहा- 2023 इंडिया के लिए कई मायनों में खास

0

Rishi Sunak: भारत मंडपम में दुनिया भर से जुटी महाशक्तियों का महामंथन चल रहा है. जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी एक ही मंच पर मौजूद हैं. बता दें कि ऋषि सुनक कल (शुक्रवार) भारत पहुंचे. उन्होंने भारत आने पर खुशी जाहिर की है. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ऋषि सुनक ने कहा कि वह एक गौरवान्वित हिंदू हैं और वह भारत से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं.

हिंदू होने पर गर्व है, भारत आना सफल रहा

ऋषि सुनक ने हिंदू धर्म से जुड़ाव पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, ”मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं और मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा. पीएम ने आगे कहा कि अभी रक्षाबंधन था जिसमें मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी, मेरे पास जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था, लेकिन इसकी भरपाई में मंदिर जाकर जरुर करना चाहूँगा क्योंकि मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज़ है जो हर एक व्यक्ति के जीवन में मदद करती है.

साल 2023 भारत के लिए बहुत खास- सुनक 

भारतीय मूल के ब्रिटिश पीएम ने कहा कि मून मिशन चंद्रयान-3, जी20 और क्रिकेट विश्व कप के साथ 2023 भारत के लिए एक महान वर्ष बन रहा है. उन्होंने कहा कि यह वर्ष वैश्विक मंच पर भारत के स्थान और भू-राजनीति में उसके महत्व को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि यहां हर किसी को भारत के इस साल पर अविश्वसनीय रूप से गर्व होगा.

ये भी पढ़ें- India-America के बीच हुई इन तमाम मुद्दों पर डील, Modi-Biden ने माना दुनिया को भी होगा फायदा

G20 की मेजबानी के लिए भारत सही देश

ऋषि सुनक ने भारत को जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए सही देश बताया. उन्होंने कहा कि सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत सही समय पर सही देश है. उन्होंने आगे कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत की अध्यक्षता में जी20 सफल हो. उन्होंने कहा कि दो दिनों में हम सभी व्यस्त चर्चाओं के साक्षी बनेंगे. वहीं थीम के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन थीम है.

ये भी पढ़ें-  G20 समिट में ‘जय श्री राम’ के जयकारे के बीच हुआ Rishi Sunak का स्वागत, PM Modi ने दी प्रतिक्रिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.