IPL से पहले Delhi Capitals को लगा बड़ा झटका! Rishabh Pant की फिटनेस को लेकर मिली बड़ी जानकारी

0

Rishabh Pant Comeback: आईपीएल 2024 सीजन 17 का बिगुल इसी महीने 22 मार्च को बज जाएगा. उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल, माना जा रहा था कि इस सीजन में टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत वापसी करेंगे. परंतु, अब विकेटकीपर बल्लेबाज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी से ऋषभ पंत को क्लीयरेंस नहीं मिला है. जिसका मतलब है कि इस सीजन भी पंत की मैदान पर वापसी नही होने वाली है.

एनसीए से पंत को नहीं मिला क्लीयरेंस!

बता दें कि दिल्ली कैपीटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नेशनल क्रिकेट एकेडमी से आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर फिटनेस पर क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है. जो कि आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, एनसीए के विशेषज्ञों का मानना है कि ऋषभ पंत की फिटनेस मैच खेलने लायक नहीं है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के टीम मैनेजमेंट ने पंत को लेकर कहा कि उन्हें इस बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 की शूटिंग हुई शुरू, एक्टर ने घर के मंदिर में टेका माथा

क्या आईपीएल 2024 में नही खेल पाएंगे ऋषभ पंत?

गौरतलब है कि, दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने पीछले दिनों साफ किया था कि आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत ही टीम के कप्तान होंगे. जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले ऋषभ पंत वापसी कर लेंगे. यानी, इस सीजन ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में मैदान पर दिखेंगे. परंतु अब दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट और फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. हालांकि, अब तक इस मसले पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का रोड एक्सीडेंट साल 2022 में हो गया था. जिसके बाद से ही वो क्रिकेट की मैदान से दूर हैं.

ये भी पढ़ें:- Pakistan के नए राष्ट्रपति होंगे Asif Ali Zardari, भ्रष्टाचार के आरोप में 11 साल जेल में रहे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.