एशियाई खेलों से पहले Rinku Singh का बड़ा बयान, बोले-टीम इंडिया जीतकर आएगी गोल्ड मेडल

0

Asian Games 2023: विश्वकप के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में भी विश्वस्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है। एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी. वहीं, इस टीम में रिंकू सिंह अहम खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सीजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार बल्लेबाजी का उदाहरण पेश किया था. गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के मुकाबले में यश दयाल की आखिरी 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. जिसके बाद रिंकू सिंह सबकी आंखों में छा गए थे। और उनकी टीम इंडिया में एंट्री के दरवाजे खुल गए।

ऋतुराज गायकवाड़ होंगे कप्तान

एशियाई खेलों से पहले क्रिकेटर रिंकू सिंह ने बड़ा दावा किया है. दरअसल, रिंकू सिंह कहा, मुझे पूरा भरोसा है भारतीय टीम एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब होगी. रिंकू सिंह ने कहा, कि हमारे पास टैलेंटिड कप्तान हैं. हमारी टीम की अगुवाई युवा क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे है. मैं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं. मैं जल्द ही टीम को ज्वॉइन करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे यकीन है, कि भारतीय टीम इन खेलों में गोल्ड मेडल जीतने में अवश्य कामयाब होगी।

ये भी पढ़ें- अनोखे अंदाज में दुल्हन Parineeti को लेने जाएंगे दूल्हे Raghav, Udaipur में चल रही दोनों के शादी की तैयारियां

रिंकू सिंह का क्रिकेट कैरियर

रिंकू सिंह ने 2 टी-20 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे है। इन दो मैचों में रिंकू सिंह ने 38.00 की औसत से और 180.95 की स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाए हैं. इसके अलावा IPL में रिंकू सिंह ने 31 मैच खेले हैं. जिनमें रिंकू सिंह ने 725 रन बनाए हैं. IPL में रिंकू सिंह का बैटिंग औसत 36.25 जबकि स्ट्राइक रेट 142.16 रही है. ऐसे में आने वाले एशियाई खेलों में रिंकू सिंह पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का दारोमदार रहेगा।

ये भी पढ़ें- Kim Jong Un का Russia दौरा, क्या रूस और उत्तर कोरिया बन रहे हैं एक-दूसरे की जरूरत?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.