Africa के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की हार, Rinku Singh ने मैच के बाद मांगी माफी, जानें वजह

0

Rinku Singh: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच के दौरान युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का प्रदर्शन सराहनीय रहा. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. यह उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक भी था. मैच के बाद वो बेहद खुश नजर आए, हालांकि टीम की हार के बाद रिंकू सिंह ने सॉरी कहा. आइये जानें रिंकू सिंह ने आखिर किस गलती की माफी मांगी.

रिंकू सिंह ने मांगी माफी

रिंकू ने बीसीसीआई से खास बातचीत में माफी मांगी. दरअसल मैच में भारत के पारी दौरान रिंकू सिंह ने एक जबरदस्त छक्का जड़ा. जिसके बाद मीडिया बॉक्स का सीसा टूट गया. जब इस बारे में स्टार प्लेयर से बात की गई तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मुझे इस बारे में नहीं पता था, बस आपसे पता चला. मैं उस के लिए क्षमा चाहता हूँ.

ये भी पढ़ें- पहली बार विधायक बने Bhajanlal Sharma होंगे Rajasthan के नए मुख्यमंत्री, डिप्टी CM के नाम की भी घोषणा

रिंकू ने दबाव में जड़ा अर्धशतक

26 साल के खिलाड़ी ने बीसीसीआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आया तो हमारे तीन विकेट गिर चुके थे. शुरुआती क्षणों में मुझे थोड़ा समय लगा क्योंकि विकेट को समझने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी.’ इसलिए मैंने शुरुआती ओवरों में कुछ गेंदें खेलीं, लेकिन एक बार जब मैं जम गया, तो मैंने बड़े हिट लगाने शुरू कर दिए.

कप्तान से मिले निर्देशों के बारे में जब रिंकू से बात की गई तो उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, जैसे गेंद आ रही हो वैसे ही शॉट खेलो और खुद पर भरोसा रखो. युवा स्टार के मुताबिक, यही वजह है कि मैं शुरुआती ओवरों में शांत रहा और आखिरी ओवरों में बड़े शॉट्स लगाए.

ये भी पढ़ें-  न्यू अशोक नगर से चलेगी Rapid Rail, नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी, RRTS ने भेजा प्रस्ताव

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.