India-Canada रिश्तों में बड़ी दरार, विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- 5 दिन में छोड़ें देश

0

India-Canada Relation: भारत-कनाडा (India-Canada) के बीच रिश्ते पिछले कुछ समय से काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं. मंगलवार को इस रिश्ते में बढ़ती दूरियां देखने को मिलीं. जब कनाडाई पीएम ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को मारने का आरोप लगाया. जिसके बाद भारत ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया.

इसके लिए भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके को आज विदेश मंत्रालय के मुख्यालय साउथ ब्लॉक में बुलाया गया, जहां उन्हें वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को 5 दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया. बता दें कि कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने सोमवार को कहा कि कनाडा में एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया है. ऐसे में आइये जानते हैं कौन हैं हरदीप सिंह निज्जर?

कौन हैं हरदीप सिंह निज्जर?

जानकारी के मुताबिक, हरदीप सिंह निज्जर भारत के पंजाब राज्य के जालंधर स्थित गांव भार सिंह पुरा के रहने वाले हैं दावा किया जाता है कि वह 1997 में प्लंबर के तौर पर भारत से कनाडा गया था वह शादीशुदा था और उसके दो बेटे थे कनाडा में रहते हुए निज्जर का खालिस्तान उदारवाद से लंबे समय तक जुड़ाव रहा. बताया जाता है कि वह खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था. वह प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का भी हिस्सा थे.

18 जून 2023 को खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई उन्हें कनाडा के सर्रे में एक गुरुद्वारे के बाहर कई बार गोली मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. उसी का आरोप अब कनाडाई सरकार भारत पर लगा रही है.

कनाडा के पीएम ट्रूडो का बड़ा बयान

कनाडाई पीएम ट्रूडो ने भारत की खुफिया एजेंसियों पर कई बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा सरकार के पास भारत सरकार के एजेंटों के खिलाफ विश्वसनीय आरोप हैं. उन्होंने आगे कहा, ”कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में विदेशी सरकार की संलिप्तता हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.”

ये भी पढ़ें- ‘पैसे के लिए छोड़ रहा हूं क्रिकेट’, संन्यास पर Quinton De Kock ने दिया सनसनीखेज बयान, फैंस ने उड़ाया मजाक

भारत ने आरोपों को खारिज किया

उधर, भारत सरकार ने कनाडाई पीएम के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया और कहा कि उनके राजनीतिक हस्तियों का खुलेआम ऐसे बयान गहरी चिंता का विषय है. विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा, ”भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज बुलाया गया और भारत में स्थित एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया. उन्हें अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है. मंत्रालय ने आगे कहा, “यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है.”

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.