हीरामंडी में इस्तेमाल हुए असली आभूषण, रिचा चड्ढा ने किया खुलासा

0

HeeraMandi Series: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली वेब सीरीज हीरा मंडी को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं. संजय लीला भंसाली इस सीरीज के साथ ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. इस ओटीटी डेब्यू में उन्होंने एक ऐसी कहानी चुनी है जो की काफी अलग है. बता दे संजय लीला भंसाली की फिल्म अक्सर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. वही अब फैंस उनके इस वेब सीरीज की भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

किया ये खुलासा

संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज हीरा मंडी को लेकर एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने एक बड़ा खुलासा किया है. दरअसल रिचा चड्ढा ने बताया कि इस वेब सीरीज में वास्तविकता को झलकने के लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में पुराने और ओरिजिनल आभूषण और कपड़ों का इस्तेमाल किया गया है. बता दे इस वेब सीरीज को लेकर अभी से ही काफी माहौल बन चुका है, सभी लोग हीरामंडी की असली कहानी को जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- शहनाज के करियर के लिए सहारा बना खान खानदान, परिणीति ने ‘चमकीला’ के लिए बढ़ाया वजन

क्या बोली रिचा 

वहीं इस वेब सीरीज में रिचा चड्ढा भी नजर आने वाली है. उन्होंने इसको लेकर दिए एक इंटरव्यू में कहा कि “रोल में खुद को फिट करने के लिए मुझे उर्दू की कई सारी क्लासेज लेनी पड़ी. इसलिए मुझे उसमें निखार लाना था. जब मैं बच्ची थीं तो मैंने एक दशक तक कथक सीखा था.” आगे वो बोली, “मैंने अपने किरदार के लिए वॉयस मॉड्यूलेशन किया. 1930, 1940 और 1950 के दशक में महिलाएं कैसे बात करती थीं, मैंने उस तरीकों को अपनी बोलचाल में लाने की कोशिश की. उस बातचीत में एक अलग लय थी.”

ये भी पढ़ें:- दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.