ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान का पलटवार करते हुए बोलें, शफीकुर्रहमान बर्क ‘मस्जिद पर हमारा कानूनी हक’

0

उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद का ज्ञानवापी मस्जिद मामला काफी समय से विवादों का केंद्र बना हुआ है। हिंदू और मुस्लमान समुदायों के बीच इस मुद्दे को लेकर काफी समय से प्रतिरोध भी हो रहा है। हाल ही में मस्जिद परिसर के सर्वे पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि ज्ञानवापी में हिंदू धर्म के कई साक्ष्य मौजूद हैं, जिसपर, उत्तरप्रदेश के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, कि ज्ञानवापी मस्जिद पर मुस्लमानों का कानूनी हक है। मस्जिद को जानबूझकर मंदिर बनाया जा रहा हैं. हमारी किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लक्ष्य नहीं है। लेकिन जुल्म ज्यादती करना गलत है।

योगी ने कहा, ज्ञानवापी में त्रिशूल मौजूद

यूपी के सीएम योगी ने कहा, कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से गलती हुई है और उनको यह मानना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा, कि ज्ञानवापी के अंदर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं, उनको हिंदुओं ने नहीं रखा है। मुख्यमंत्री ने एक और दावा किया कि ज्ञानवापी में त्रिशूल भी मौजूद है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि ज्ञानवापी परिसर में अनेकों प्रतिमांए हैं, जो हिंदू धर्म के साक्ष्य के रूप में मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi

मस्जिद परिसर में कोई त्रिशूल नही-शफीकुर्रहमान

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बताया, कि मस्जिद परिसर में कोई त्रिशूल मौजूद नहीं है। साथ ही यह भी कहा, “मुसलमानों ने कोई गलती नहीं की है, और न ही मुसलमानों ने कभी झगड़े किए। संभल सांसद ने यह भी कहा, कि ज्ञानवापी में कोई त्रिशूल नहीं है। हम तो ऐसा नहीं मानते और न ही वहां ऐसा कुछ मिला है. शफीकुर्रहमान ने आगे कहा, “देश के अंदर संविधान हैं, कानून है, सभी धर्मों को मानने के लिए धर्मनिरपेक्षता की आजादी है। देश में सबको अपने धर्म संप्रदाय की बात करने व मानने का हक दिया गया है। तो मैं यही कहता हूं, कि सभी को जीने का मौका देना चाहिए। अल्पसंख्यकों के साथ जुल्म ज्यादती नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.