तेलंगाना के नए सीएम होंगे रेवंत रेड्डी, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ, कांग्रेस ने किया अधिकारिक ऐलान

0

Revanth Reddy: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार (3 दिसंबर) को आ गया था. जिसमें चंद्रशेखर राव की सत्ताधारी पार्टी बीआरएस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं तेलंगाना के साल 2014 में बनने के बाद पहली बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. जिसके बाद कांग्रेस के द्वारा तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी के नाम का ऐलान किया है. बता दें कि रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री के पद के लिए शपथ गुरुवार (7 दिसंबर) को लेंगे. खबरों के अनुसार इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस महासचिव ने रेड्डी के नाम पर लगाया मुहर

बता दें कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सोमवार (4 दिसंबर) को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हैदराबाद में हुई. जिसमें कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सहित अन्य नेता मीटिंग में शामिल हुए. जहां प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को विधायक दल का नेता चुना गया है. वेणुगोपाल ने आगे कहा कि सीएलपी मीटिंग में दो तीन प्रस्ताव हुए. इसमें तेलंगाना के लोगों, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का शुक्रिया किया गया. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक की रिपोर्ट और चर्चा जानने के बाद रेवंत रेड्डी को विधायक दल का नेता चुना.

ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन में आया दरार, ममता-नीतीश-अखिलेश की नाराजगी के बीच बदली मीटिंग की तारीख

कई नेता रेवंत का कर रहे थे विरोध

बता दें कि पार्टी हाईकमान प्रदेश में जीत का हीरो रेवंत रेड्डी को मान रहा है. वहीं कई पुराने कांग्रेस के नेता रेड्डी का विरोध भी कर रहे थे. जिसमें पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वरिष्ठ नेता उत्तम कुमार रेड्डी और निवर्तमान विधानसभा में नेता विपक्ष मल्लू भटटी विक्रमार्क, पूर्व मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा आदि शामिल थे. बता दें कि 3 दिसंबर को आये चुनाव परिणाम में प्रदेश के 119 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 64, बीआरएस ने 39, भाजपा ने 8, एआईएमआईएम ने 7 और सीपीआई ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की ‘Animal’ ने 5वें दिन बनाएं एक और रिकॉर्ड, फिल्म Brahmastra को भी पछाड़ा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.