CM Revanth Reddy का राज्य में बड़ा ऐलान, फूड डिलीवरी बॉय, कैब-ऑटो ड्राइवर को 10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस

0

Revanth Reddy Big Announcement: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नए साल से पहले राज्य के फूड डिलीवरी बॉय, कैब और ऑटो रिक्शा ड्राइवर को एक खास तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने राजीव आरोग्यश्री योजना के तहत इन सभी वर्कर्स को 10 लाख रुपये तक का हेल्थ केयर इंश्योरेंस देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने श्रमिकों के लिए 5 लाख रुपये की आकस्मिक नीति शुरू करने का ऐलान किया है. रेड्डी ने OLA की तर्ज पर एक ऐप लॉन्च करने का वादा किया है, जिसे टी-हब द्वारा विकसित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने किए बड़े ऐलान

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शनिवार को नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान में फूड डिलीवरी बॉय, गिग श्रमिक, कैब और ऑटो रिक्शा ड्राइवर के साथ बैठक के दौरान कई योजनाओं का ऐलान किया. सीएम रेड्डी ने बैठक के दौरान इन सभी से रोजमर्रा के काम में आ रही परेशानियों और चुनौतियों के बारे में बात की. मुख्यमंत्री ने सभी की परेशानियां सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा. इस दौरान रेवंत रेड्डी ने कहा कि इन लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार ले रही है.

ये भी पढ़ें- दुल्हन शूरा खान के हुए Arbaaz Khan, अरहान भी पिता की शादी में हुए शरीक, कपल की तस्वीरें वायरल

बड़ी कंपनियों को सीएम ने दी चेतावनी

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने वचन देते हुए कहा कि राजस्थान में मौजूदा नीति के बारे में उनकी सरकार गहराई अध्ययन करेगी. इसके बाद विधानसभा के बजट सत्र में एक प्रभावी कानून भी पेश किया जाएगा. साथ ही तेलंगाना के सीएम ने सभी कंपनियों को हिदायत देते हुए कहा कि कंपनियों को प्रॉफिट पर नजर रखने के अलावा श्रमिकों और कर्मचारियों पर भी ध्यान देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो भी कंपनी लेन-देन की नीति का पालन करने में फेल होती है सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें- खेल मंत्रालय के WFI के एक्शन पर बृजभूषण शरण सिंह का बयान, बोले- मैं कुश्ती से नाता तोड़ चुका हूं…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.