Retail Inflation: महंगाई पर नियंत्रण पाने के प्रयासों के अंतर्गत, सरकार अब 38 आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की रोजाना निगरानी करेगी। पहले केवल 22 वस्तुओं पर ध्यान दिया जा रहा था। नई सूची में बैंगन, बाजरा, रागी, अंडा, सूजी, बेसन, मैदा, और घी जैसे 16 आइटम शामिल हैं। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को प्राइस मॉनिटरिंग सिस्टम के मोबाइल ऐप वर्जन 4.0 के लॉन्च के दौरान यह जानकारी साझा की। मई में 4.8% के रहने के बाद, जून में रिटेल महंगाई 5.08% पर पहुंच गई। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर लगातार आठ महीने से 8% से ऊपर बनी हुई है और जून में यह 9.36% तक पहुँच गई। जून में होलसेल महंगाई 3.36% के साथ 16 महीनों के उच्चतम स्तर पर रही, जबकि होलसेल फूड महंगाई 10.85% दर्ज की गई।
इन 16 खाद्य वस्तुओं पर रखी जाएगी नजर
1 अगस्त से डेली प्राइस मॉनिटरिंग की व्यवस्था में अब 16 और खाद्य वस्तुओं को शामिल कर लिया गया है उन्होंने बताया कि अब बाजरा, ज्वार, रागी, सूजी, मैदा, बेसन, घी, मक्खन, बैंगन, अंडा, काली मिर्च, धनिया, जीरा, लाल मिर्च, हल्दी और केले की कीमतों पर भी रोजाना नजर रखी जाएगी। कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 550 सेंटरों के जरिए जरूरी चीजों की कीमतों पर रोज नजर रखता है।
50 रुपये किलो मिलेगा टमाटर
कंज्यूमर अफेयर्स सचिव निधि खरे ने जानकारी दी कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 38 वस्तुओं का योगदान लगभग 31% है। वहीं, चावल, गेहूं, आटा और चना दाल जैसी 22 वस्तुओं का योगदान 26.5% था। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभाग से अनुरोध किया था कि अधिक वस्तुओं के दैनिक मूल्य पर नजर रखी जाए। जोशी ने कहा कि अधिक खाद्य वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करने से मूल्य में उतार-चढ़ाव और महंगाई पर नियंत्रण पाने में बेहतर सहायता मिलेगी। दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में 2 अगस्त से NCCF की वैन के माध्यम से 50 रुपये प्रति किलो की दर पर टमाटर बेचे जाएंगे। मंत्रालय ने 29 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपये प्रति किलो पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। जोशी ने कहा कि इस कदम के बाद कीमतों में गिरावट आई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।