Retail Inflation Data For August 2023: खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से अगस्त 2023 में खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.83 फीसदी पर आ गई है जो जुलाई में 15 महीने के उच्चतम स्तर 7.44 फीसदी पर पहुंच गई थी. गौरतलब है कि जून 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.81 फीसदी थी और पिछले साल अगस्त 2022 में खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी थी.
खाद्य महंगाई दर में गिरावट
सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई दर 7.63 फीसदी से घटकर 7.02 फीसदी रही है जबकि शहरी इलाकों में महंगाई दर 7.20 फीसदी से घटकर 6.59 फीसदी पर आ गई है. वहीं अगस्त महीने में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में जुलाई के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है और ये 10 फीसदी के नीचे आ गया है. गौरतलब है कि अगस्त में खाद्य महंगाई दर घटकर 9.94 फीसदी पर आ गई जो जुलाई में 11.51 फीसदी रही थी.
ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के दौरान Shaheen Afridi ने दिखाई जिंदादिली, Jasprit Bumrah को दिया बड़ा तोहफा
जानिए खाने-पीने की वस्तुओं का हाल
अगस्त महिने में सब्जियों की महंगाई दर घटकर 26.14 फीसदी पर आ गई जो जुलाई में 37.34 फीसदी रही थी. वहीं दालों कि कीमतों की बात करें तो महंगाई दर में भी मामूली गिराटट आई है और ये घटकर 13.04 फीसदी पर आ गई है जो अगस्त में 13.27 फीसदी रही थी. वहीं मसालों की महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है और ये बढ़कर 23.19 फीसदी पर जा पहुंची है जो जुलाई में 21.53 फीसदी थी. दूध और उससे जुड़े प्रोडक्टस की महंगाई दर 7.73 फीसदी रही है जो जुलाई 2023 में 8.34 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें- Rishi Sunak ने खुद को बताया PROUD HINDU, कहा- 2023 इंडिया के लिए कई मायनों में खास
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.