महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार में फेरबदल, इन मंत्रालयों पर अजित पवार गुट का दबदबा
Maharashtra Politics Reshuffle: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुई बगावत के बाद अब महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट में फेरबदल हुआ है। नए डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ कैबिनेट में मंत्रीपद की शपथ लेने वाले मंत्रियों को अब मंत्रालयों का जिम्मा सौंपा गया है। आपको बता दें,कि अजित पवार 5वीं बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने हैं। उनके साथ एनसीपी से 8 और विधायक शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हुए थे। राज्यपाल रमेश बैस से मंजूरी मिलने के बाद महाराष्ट्र में कैबिनेट फेरबदल हुआ हैं।
इतने मंत्रालय शिंदे व बीजेपी पक्ष से गए
इस कैबिनेट में बीजेपी ने सबसे ज्यादा विभाग खोकर एनसीपी के बागी नेताओं को शिंदे कैबिनेट में जगह दी है। सीएम एकनाथ शिंदे के गुट से कुल तीन मंत्रालय कृषि विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, राहत और पुनर्वास विभाग अजित पवार के समर्थन वाले एनसीपी नेताओं के खाते में गए हैं. वहीं, बीजेपी को इस टूट-फूट के बाद 6 विभागों से हाथ धोना पड़ा। वित्त, सहयोग, चिकित्सीय शिक्षा, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खेल और महिला एवं बाल कल्याण जैसे विभाग बीजेपी के खाते से अजित पवार के खेमे में आवंटित किए गए हैं।
अजित पवार गुट को आवंटित हुए विभाग
अजित पवार- डिप्टी सीएम, वित्त विभाग और नियोजन विभाग
छगन भुजबल- नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग
दिलीप वल्से पाटील- सहकारिता विभाग
हसन मुशरीफ- वैद्य शिक्षा विभाग
धर्माराव आत्राम- स्वास्थय विभाग
अदिति तटकरे- महिला व बाल विकास विभाग
संजय बनसोडे- खेल और युवा मामले विभाग
अनिल पाटील- आपदा प्रबंधन और नागरिक पुनर्वसन विभाग
धनंजय मुंडे- कृषि विभाग
शिंदे और फडणवीस के मंत्रालय
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास सामान्य प्रशासन, शहरी विकास, सूचना और प्रौद्योगिकी, सूचना और जनसंपर्क, परिवहन, सामाजिक न्याय, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, खनन और कोई अन्य आवंटित विभागों की जिम्मेदारी हैं। जिन्हें किसी अन्य मंत्री को नहीं सौंपा गया है। वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह, कानून और न्याय, जल संसाधन और लाभ क्षेत्र विकास, ऊर्जा, शाही शिष्टाचार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री अजित पवार वित्त और योजना विभाग का जिम्मा संभालेंगे।