Republic Day Parade: इस बार का गणतंत्र दिवस होगा यादगार, पहली बार परेड में शामिल होंगी महिला अग्निवीर

0

Republic Day Parade: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का शोर पूरे भारत में गूँज रहा है लेकिन इस बीच देश में गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) को लेकर भी तैयारियां तेज है. ऐसे में इस बार गणतंत्र दिवस परेड कई मायनों में खास होने वाला है. जहां पहली बार महिला अग्निवीर वायुसैनिक गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगी. ये महिला फायर फाइटर्स भारतीय वायुसेना की टुकड़ी का हिस्सा होंगी और 26 जनवरी की सुबह परेड में हिस्सा लेंगी.

पहली बार तीनों सेनाओं की परेड

इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सेना, नौसेना और वायुसेना की महिला अग्निशमन कर्मियों की संयुक्त टुकड़ी परेड में हिस्सा लेगी. इस दस्ते का नेतृत्व तीनों सेनाओं की महिला अधिकारी करेंगी. बता दें कि अब तक गणतंत्र दिवस परेड में तीनों सेनाओं की संयुक्त टुकड़ी ने हिस्सा नहीं लिया है.

बीटिंग रिट्रीट स्वदेशी शैली में होगा

इसके अलावा इस साल होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी पूरी तरह से स्वदेशी अंदाज में आयोजित की जाएगी. जानकारी के मुताबिक इस बार बजने वाली धुनें स्वदेशी होंगी. इसके लिए धुनों का चयन भी कर लिया गया है. बाकी धुनों के चयन पर काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Earthquake In Japan: तेज भूकंप से फिर कांपी Japan की धरती, रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई तीव्रता

मार्चिंग कौशल पर हो रहा काम 

सेना, नौसेना और वायुसेना के महिला अग्निवीर दस्ते समानांतर मार्च करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों सेनाओं की परेड शैली में अंतर होगा. इसलिए वे तीनों सेनाओं के मार्चिंग कौशल के सुर में सुर मिलाने का काम कर रहे हैं. ताकि परेड के दौरान तीनों सेनाओं की टुकड़ियां कर्तव्य पथ पर कदम से कदम मिलाकर चल सकें.

ये भी पढ़ें:- Steve Smith करेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग! पूर्व कप्तान ने कहा- ‘तोड़ देंगे Lara के 400 रन का रिकॉर्ड’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.