Republic Day पर 101 सफाईकर्मियों को किया गया आमंत्रित, वाराणसी से दो महिला सफाईकर्मी भी हैं शामिल
Republic Day Celebration: 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस अवसर पर देश भर में धूमधाम से समारोह आयोजित किए जाएंगे। दिल्ली में लाल किले पर आयोजित मुख्य समारोह में इस बार एक खास बात होगी। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश से 101 सफाईकर्मियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। इनमें वाराणसी से दो महिला सफाईकर्मी भी शामिल हैं।
वाराणसी की सफाईकर्मी हैं रोशनी और कमलावती
वाराणसी की ये दो महिला सफाईकर्मी हैं रोशनी और कमलावती। रोशनी दुर्गाकुंड की रहने वाली हैं और साकेत नगर की रहने वाली कमलावती। दोनों ही महिलाएं पिछले कई सालों से वाराणसी नगर निगम में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हैं। रोशनी ने बताया कि वह प्रधानमंत्री को बनारसी शॉल भेंट करेंगी। वहीं, कमलावती ने बताया कि वह प्रधानमंत्री को रामचरितमानस भेंट करेंगी। दोनों महिलाएं इस सम्मान से काफी खुश हैं और प्रधानमंत्री से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:- चाय की दुकान पर अचानक पहुंचे Rahul Gandhi, पश्चिम बंगाल में आज से शुरू हुई न्याय यात्रा
सफाईकर्मियों को विशेष अतिथि के रूप किया आमंत्रित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाईकर्मियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करके एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है। उन्होंने सफाईकर्मियों के योगदान को सम्मान दिया है। यह संदेश पूरे देश में फैलेगा और सफाईकर्मियों को प्रेरित करेगा। वाराणसी की इन दो महिला सफाईकर्मियों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा। वे पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल पाएंगी। यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा होगा। प्रधानमंत्री ने दोनों महिलाओं को उनके उपहारों के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे भारत के सभी सफाईकर्मियों का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी समाज के महत्वपूर्ण सदस्य हैं, और वे हमारे देश को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ये भी पढ़ें:- Manoj Bajpayee-Konkona Sen अभिनीत वेब सीरीज किलर सूप विवादों में घिरी, जानिए क्या है पूरा मामला?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.