Republic Day को लेकर राजधानी में बड़ी सुरक्षा, कमांडो के साथ स्वाट टीम तैनात
Republic Day: भारत अपने 75वें गणतंत्र दिवस को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है. वहीं रिपब्लिक डे को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में तैयारी जोरों पर हैं. 26 जनवरी परेड को लेकर जवान कदमताल कर रहें हैं. इस दौरान बाहर से भी कई सैलानी भारत के इस जश्न के साथ शरीक के होने के लिए भारत आ रहें हैं. वहीं दिल्ली पुलिस के जवानों ने बताया गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के चप्पे चप्पे पर नजर होगी. उन्होंने आगे बताया की कर्तव्य पथ पर 14 हज़ार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे.
दिल्ली पुलिस के साथ कमांडो तैनात
वहीं गणतंत्र दिवस पर स्पेशल कमिश्नर (सुरक्षा) दीपेंद्र पाठक ने बताया की 77 हजार अतिथियों की सुरक्षा के लिए जगह जगह पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया की सुरक्षाकर्मी की अलग अलग इकाई आपसी समन्वय के साथ काम करेगी. वही दिल्ली पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के अलावा कमांडो, क्विक रिएक्शन टीम, पीसीआर वैन और स्वाट टीम भी तैनात रहेगी.
ये भी पढ़ें:- Akshay Kumar और Tiger Shroff के फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज, जानें किस रोल में नजर आए अभिनेता
क्या है तैयारी?
उनके मुताबिक दिल्ली पुलिस किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. वहीं दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधूप तिवारी ने बताया कि “उस इलाके को 28 जोन में बांटा गया है और हर जोन पर एक डीसीपी या एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में नजर रखी जाएगी. विजिटर्स की सुविधा के लिहाज से भी दिल्ली पुलिस ने कई तैयारियां की हैं. पुलिस ने कई प्रमुख जगहों पर लापता लोगों के लिए मिसिंग बूथ, हेल्प डेस्क, फर्स्ट एड और गाड़ियों की चाबी जमा कराने के लिए भी केंद्र बनाए गए हैं.”