संघर्ष के दिनों को याद कर Sunil Grover का छलका दर्द, लेट होने पर दिखाया था बाहर का रास्ता

0

Sunil Grover comedian: अभिनेता और फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है. अभिनेता ने गुत्थी बनकर लोगों को खूब हंसाया है. लेकिन जितना एक्टर गुत्थी बनकर फेमस हुए उतना ही कपिल शर्मा के साथ उनकी लड़ाई भी फेमस है. सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के लिए फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं. सुनील की पॉपुलैरिटी काफी है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था. हाल ही में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है.

स्ट्रगल के दिनों को याद कर सुनील ग्रोवर का छलका दर्द

सुनील ग्रोवर ने बताया कि एक शो से उनको सिर्फ इस वजह से निकाल दिया गया क्योंकि वह शो में थोड़ा लेट पहुंचे थे. संघर्ष के दिनों में अभिनेता मुश्किल से 500 रुपये भी नहीं कमा पाते थे.
एक और शो के दौरान तो अभिनेता को तीन दिन काम करने के बाद हटा दिया गया था, वो भी बिना बताए. सुनील ग्रोवर ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा था. अपनी ज़िन्दगी को लेकर सुनील ने खुलासा किया कि मास्टर डिग्री पूरी होने के बाद वह थिएटर करने के लिए मुंबई आए थे, जहां उन्होनें अपनी जिंदगी को खुलकर मौज करना शुरु किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover)

लेट होने पर दिखाया था बाहर का रास्ता

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने अपने महत्वाकांक्षा के लिए काम करना शुरु किया था, तो उस दौरान ही उन्हें टीवी में काम करने का मौका मिला. लेकिन उन्हें लेट पहुंचने पर हटा दिया गया. इसके बाद भी अभिनेता ने हार नहीं मानी और उन्होनें रेडियो प्रोजेक्ट्स के लिए वॉयस-ओवर करना शुरु कर दिया. उन दिनों को याद करते हुए सुनील ने कहा कि उन्हें हमेशा से ये यकीन था कि वह एक दिन जरूर सफल हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.