Reliance Jio ने गणेश चतुर्थी पर लॉन्‍च किया Jio AirFiber, शानदार स्पीड में मिलेगा इंटरनेट

0

Jio AirFiber: रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी पर अपनी एयर फाइबर सर्विस लॉन्च कर दी है. इसका इस्तेमाल आप घर और ऑफिस दोनों जगह किया जा सकता है. रिलायंस एयर फाइबर में यूजर्स को 1 Gbps तक की तेज स्पीड मिलेगी, जिससे आप हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और बिना रुकावट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का मजा ले सकेंगे. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो एयर फाइबर की घोषणा 28 अगस्त को 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में की थी. तभी से यूजर्स रिलायंस के इस धमाकेदार जियो एयर फाइबर के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे.

जियो एयर फाइबर का प्लान

जियो एयर फाइबर प्लान 6 महीने और 12 महीने के समय के लिए ले सकते हैं. जिसमें कंपनी की तरफ से 6 महीने का प्लान लेने पर आपको 1000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा. हालांकी 12 महीने का प्लान लेने पर आपको कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना होगा. बता दें कि जियो एयर फाइबर के प्लान की शुरुआत मंथली 599 + GST रुपये होती है.बता दें कि जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जो कि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देता है. वहीं कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी है.

ये भी पढ़ें- India-Canada रिश्तों में बड़ी दरार, विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- 5 दिन में छोड़ें देश

तेज स्पीड यूजर्स के लिए प्लान

जिन यूजर्स को और अधिक स्पीड अधिक चाहिए वो ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान्स में से कोई एक चुन सकते हैं. वहीं कंपनी ने 300 mbps से लेकर 1000 Mbps यानी 1 Gbps तक के तीन प्लान बाजार में उतारे हैं. 1499 रु के प्लान में 300 Mbps की स्पीड मिलेगी. 2499 रु में 500 Mbps तक की स्पीड यूजर्स को मिलेगी और अगर यूजर को 1 Gbps की स्पीड वाला प्लान लेना है तो उसे 3999 रु खर्च करने होंगे. बता दें कि सभी प्लान्स के साथ 550 से अधिक डिजिटल चैनल,14 एंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.