Reliance-Disney Deal: मनोरंजन जगत में Jio और Disney की क्रांति, दोनों के विलय से इन कंपनियों में बढ़ा तनाव
Reliance-Disney Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने मनोरंजन जगत की सबसे बड़ी डील हासिल की है. इसके साथ ही रिलायंस भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी (Reliance-Disney Deal) बन जाएगी. रिलायंस और वॉल्ट डिज़्नी के बीच एक गैर-बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसके तहत वॉल्ट डिज्नी की 51 फीसदी हिस्सेदारी अब रिलायंस के पास होगी.
देश की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी
रॉयटर्स और ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोरंजन कारोबार का यह सबसे बड़ा विलय फरवरी 2024 तक पूरा हो सकता है. जिसके तहत मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी और डिज्नी के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी. यह डील पूरी होते ही रिलायंस-डिज्नी देश की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी बन जाएगी. आपको बता दें कि इस विलय की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में की जा सकती है. प्रस्ताव के तहत, किसी भी नकद और स्टॉक स्वैप लेनदेन के पूरा होने के बाद डिज्नी भारतीय कंपनी में अल्पमत हिस्सेदारी बरकरार रखेगी.
Reliance and Disney Hotstar are set to close a significant deal, with the massive merger expected to be completed by February 2024. pic.twitter.com/RCqE9JiKPh
— H.A.L. 9000 (@tamilhollywood2) December 25, 2023
इन कंपनी की बढ़ेंगी चिंताएँ
रिलायंस-डिज्नी मर्जर की खबर से कई कंपनियों की चिंताएं बढ़ गई हैं. इसमें ज़ी नेटवर्क, सोनी टीवी, अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स का नाम शामिल है. इस विलय में जियो सिनेमा को भी शामिल किया गया है. आईपीएल के ऑनलाइन अधिकार किसके पास हैं. इस सेक्टर में अंबानी को सिर्फ डिज्नी से ही टक्कर मिल रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2023 से ही डिज्नी अपने भारतीय बिजनेस को बेचने या किसी भारतीय कंपनी को जॉइंट वेंचर के लिए पार्टनर बनाने की कोशिश कर रही थी.
ये भी पढ़ें- टेस्ट से पहले Rohit Sharma से पूछे गए वर्ल्ड कप से जुड़े मुश्किल सवाल, कप्तान ने कहा- सबको जवाब मिलेगा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.