Kangana Ranaut की फिल्म Emergency की रिलीज डेट टली, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Kangana Ranaut: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा था कि ये फिल्म इसी साल के नवंबर महीने रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है. साथ ही यह भी बताई की अभी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दिया गया है.
2023 नहीं 2024 में रिलीज होगी फिल्म
कंकना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का इंतेजार अब लोगों को 2024 तक करना होगा. इस फिल्म की रिलीज होने का समय बढ़ा दी गई है.कंगना ने इस बारे में अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी दी है. अपनी फिल्म रिलीज होने का समय आगे क्यो बढ़ाया गया इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा. “प्रिय दोस्तों, मुझे एक जरूरी अनाउंसमेंट करनी है, इमरजेंसी फिल्म एक आर्टिस्ट के रूप में मेरे पूरे जीवन लर्निंग और अर्निंग का कल्मिनाशन है.
इमरजेंसी मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक इंसान के रूप में मेरे मूल्य और चरित्र की परीक्षा है. हमारे टीज़र और अन्य इकाइयों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हम सभी को काफी उत्साहित किया है.
कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की रोल में
ये भी पढ़ें- हमारी सेना बंधकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही, इजरायली अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने किया दावा
बता दें कि इमरजेंसी फिल्म की कहानी देश में लगे 1975 में आपालकाल की कहानी है. इस फिल्म को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बनाई गयी है. इंदिरा गांधी ने 1975 में आपातकाल लगाया था. यह फिल्म इसी की कहानी को लेकर बनाई गयी है. कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की रोल में नजर आएगी.
ये भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के Udhayanidhi, भाजपा ने कहा- नफरती डेंगू मच्छर बाहर निकला…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.