Relationship Tips: लव मैरिज हो या अरेंज, इस 5 सवालों के जवाब मिलने पर ही करें रिश्ते की शुरुआत

0

Relationship Tips: चाहे लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, पति-पत्नी का रिश्ता सोने-चांदी से भी ज्यादा कीमती होता है। इस रिश्ते में कभी-कभी नोक-झोंक होती है, तो कभी-कभी ऐसी तकरार होती है कि लगता है जैसे सास-बहू सीरियल में आ गए हों पर शादी के कुछ साल बाद ये छोटे-मोटे झगड़े बड़े लड़ाईयों में बदल जाते हैं। ऐसे में, लव मैरिज करने से पहले अपने पार्टनर से कुछ सवाल पूछना ज़रूरी है ताकि ये रिश्ता मजबूत बना रहे। आइए जानते हैं उन सवालों के बारे में, लेकिन थोड़ी मज़ेदार अंदाज़ में।

पहला सवाल

लव मैरिज एक खूबसूरत बंधन है और इस बंधन को और भी मज़बूत बनाने के लिए कुछ सवाल पहले से सोच लेना ज़रूरी है। आप अपने पार्टनर से पहला सवाल ये कर सकते हैं कि ये शादी दोनों की मर्जी से हो रही है न? तुम्हें कोई आपत्ति तो नहीं है? इससे आगे चलकर अगर कभी झगड़ा हो भी गया तो आप गर्व से कह सकते हैं कि देखो, ये शादी तुम्हारी मर्जी से हुई थी।

दूसरा सवाल

दूसरा सवाल आप अपने पार्टनर से ये कर सकते हैं कि “हमारे रिश्ते में सबसे ज्यादा क्या मायने रखता है? मेरी पसंदीदा मिठाई या तुम्हारा पसंदीदा शो? इससे आप समझ पाएंगे कि आपके पार्टनर के लिए रिश्ते में सबसे जरूरी चीज क्या है। वैसे, जवाब चाहे कुछ भी हो, मिठाई जरूर मायने रखती है।

तीसरा सवाल

तीसरा और जरूरी सवाल हम दोनों के सपने और लक्ष्य क्या हैं और हम उन्हें कैसे एक साथ पूरा करेंगे? या फिर तुम ही पूरा करोगे, मैं सिर्फ सपोर्ट करूंगा/करूंगी? इससे पता लगेगा कि आपका पार्टनर आपके भविष्य को लेकर क्या सोचता है अगर आपके सपने एक जैसे हैं तो समझो खेल जम गया।

चौथा सवाल

चौथा सवाल कि हमारे बीच पैसों को लेकर क्या समझौता होगा? मेरे शॉपिंग खर्चे और तुम्हारे गेमिंग खर्चे कैसे मैनेज होंगे? पैसों की वजह से रिश्तों में दरार आ सकती है। इसलिए ये जानना जरूरी है कि आप दोनों पैसों को लेकर क्या सोचते हैं। और हां, शॉपिंग और गेमिंग में समझौता करना बहुत जरूरी है।

पांचवा सवाल

पांचवा और आखिरी सवाल कि हमारे परिवारों के साथ हमारे रिश्ते कैसे होंगे और हम उन्हें शादी के बाद कैसे संभालेंगे? मेरे मम्मी-पापा और तुम्हारी मम्मी-पापा के बीच कैसे तालमेल बिठाएंगे? हर रिश्ते में परिवार अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में ये सवाल जरूर करना चाहिए ताकि आप दोनों मिलकर उनके साथ कैसे तालमेल बिठा सकते हैं, ये समझ सकें।

ये भी पढ़ें- Travel Tips: उत्तराखंड जाने ​वाले हो जाएं सावधान! इस नियम का जरूर करना होगा पालन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.