Relationship Tips: गर्लफ्रेंड ने अचानक बात करना कर दिया बंद? जानें इसके पीछे का बड़ा कारण

0

Relationship Tips: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का रिश्ता ऐसा है जैसे चाय में अदरक, कभी कड़क तो कभी मीठा। अक्सर इनके बीच नोकझोंक की हांडी में कुछ न कुछ उबलता ही रहता है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि लड़कियां बात करते-करते अचानक से ‘मौन व्रत’ क्यों ले लेती हैं? अगर नहीं, तो चलिए इसके पीछे की मजेदार वजहें जानते हैं!

देखिए वैसे तो रूठना मनाना हर रिश्ते में चलता है, लेकिन जब लड़की अचानक से बिलकुल बात करना बंद कर दे, तो लड़के का हाल तो ऐसा हो जाता है जैसे किसी ने उसे जंगल में छोड़ दिया हो वो भी बिना गूगल मैप के!

अचानक क्यों हुई बात बंद?

अब सवाल ये उठता है कि आखिर लड़की ने अचानक बात करना क्यों बंद कर दिया? तो दोस्तों, ये नाराजगी का उनका यूनिक तरीका होता है। अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बात करना बंद कर दे, तो समझ जाइए कि वो किसी बात पर गुस्सा है। लड़कियां कई बार तब भी बात करना बंद कर देती हैं, जब उनकी कोई खास डिमांड अधूरी रह जाती है। जैसे अगर वो कह रही है कि “मुझे वो नया फोन चाहिए” और आप ‘अभी नहीं’ की तर्ज पर चलते हैं, तो समझो अब आपकी खैर नहीं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए उसे घुमाने ले जाएं, उसकी मनपसंद मूवी दिखाएं, पॉपकॉर्न खिलाएं और एक क्यूट सा टेडी बियर गिफ्ट कर दें।

बैठकर करें बात

अगर वजह ना पता हो तो उनसे बैठकर बातें करें, जानें कि आखिर वो कौन सी बात पर नाराज है। अगर वो कहती है कि “तुम मुझे टाइम नहीं देते”, तो दोस्तों, समझ जाइए कि यहां टाइम ही नहीं, थोड़ा सा प्यार और अटेंशन भी चाहिए।

हमें लगता है कि अब आप समझ गए होंगे कि जब भी आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बात करना बंद कर दे, तो ये ‘साइलेंट ट्रीटमेंट’ है। इसे इग्नोर करने के बजाय, अपनी गलती मानें, माफी मांगें और प्यार भरे गले से उसे मना लें। आखिरकार, रिश्ते का हर टेस्ट पास करना ही सच्चे प्यार की निशानी है!

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.