Signature Global IPO: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है. इसका IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 20 सितंबर को खुलेगा. गौरतलब है कि कंपनी आईपीओ के जरिए 730 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. बता दें कि इस आईपीओ की एंकर बुकिंग 18 सितंबर को होगी. इसकी सदस्यता 20 सितंबर को खुलेगी और 22 सितंबर को बंद हो जाएगी.
जानिए क्या होगा प्राइस बैंड
रियल एस्टेट सेक्टर में कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल का मकसद घरेलू मार्केट से 730 करोड़ रुपये का अमाउंट आईपीओ के जरिए जुटाने का है. बता दें कि कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 366 से 385 रुपये तय किया है. Signature Global IPO का कुल प्राइस 603करोड़ रुपये होगा. वहीं ऑफर फॉर सेल के लिए 127 करोड़ रुपये के शेयर होंगे. वर्ल्ड बैंक ग्रुप मेंबर इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरर्पोरेशन के माध्यम से इन शेयरों को सेल के लिए रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- “सेना के जवान गवां रहे जान, PM की सजी है महफिल”, कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
इतने रुपये का क्या करेगी कंपनी
सिग्नेचर ग्लोबल शेयरों को 4 अक्टूबर पर बीएसई और एनएसई में लिस्ट किया जाएगा. गौरतलब है कि कंपनी आईपीओ के माध्यम से जुटाये रुपये से लोन का रिपेमेंट, कुछ कंपनियों में पैसा लगाने के साथ भूमि खरीदारी आदि कार्यों के लिए इस्तेमाल करेगी. सिग्नेचर ग्लोबल रियल कंपनी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बजट में घर प्रोवाइड कराती है. बता दें कि यह 8 मिलियन से कम कीमत में घरों की बिक्री करता है. साल 2020 से लेकर 31 मार्च 2023 तक कंपनी के मार्केट शेयर की बात करे तो यह 19 फीसदी रहा है.
ये भी पढ़ें- “सेना के जवान गवां रहे जान, PM की सजी है महफिल”, कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते है.