मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस की सहायता के लिए तैयार: ML Khattar

0

Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह (Nuh) के बाद सीमावर्ती जिले गुरुग्राम (Gurugram) में हुई हिंसा की जांच करने के लिए एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया गया है। इसके बाद हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने बुधवार (2 अगस्त) को कहा, पूरी हिंसा के मामले में बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर (Monu Manesar) पर हिंसा भड़काने के आरोपों की तथा पूरे मामले में उसकी भूमिका की जांच की जाएगी। हिंसा के बाद नूंह के विधायक आफताब अहमद ने मोनू मानेसर को हिंसा उकसाने का जिम्मेदार ठहराया। मोनू मानेसर की भूमिका को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- ‘न तो NDA के साथ, न ही I.N.D.I.A के साथ’

राजस्थान पुलिस की मदद को तैयार: CM Khattar

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, कि मोनू मानेसर के खिलाफ पिछला केस राजस्थान सरकार ने किया था. मैंने राजस्थान सरकार से कहा है कि आप मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने का काम करें, जिस भी तरह की मदद आपको उसे ढूंढने में चाहिए, हम हर पहलू पर मदद के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है, कि राजस्थान पुलिस उसे ढूंढ रही है। लेकिन वह कहां हैं, इसके इनपुट संबंधी कोई सूचना नहीं है। हरियाणा के सीएम ने कहा, कि राजस्थान पुलिस कार्रवाई के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है।

ये भी पढ़ें:  सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन

कौन हैं, मोनू मानेसर

मोनू मानेसर स्वयं को गौरक्षा दल का सदस्य बताता है। वह गुरूग्राम के पास के इलाके मानेसर का रहने वाला बताया जा रहा है। इसी साल फरवरी-मार्च में मोनू मानेसर पर नासिर और जुनैद की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक, मोनू मानेसर ने ही 31 जुलाई को शिव शोभायात्रा के दौरान लोगों को भड़काया था।

राजस्थान पुलिस कर रही है, तलाश

मोनू मानेसर की तलाश में राजस्थान पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उस पर हथियारों को लहराने व अनेक विवादास्पद बयान जारी करने का आरोप है। मोनू मानेसर पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए समाज को भड़काने के मामले भी दर्ज है।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.