RBI का ऐलान, ब्याज दरों में बदलाव नहीं, जानें आपकी EMI पर क्या होगा असर?
RBI Repo Rate: आरबीआई एमपीसी कमेटी ने एक बार फिर रेपो रेट (RBI Repo Rate) 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया है. बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के माहौल के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने जबरदस्त मजबूती दिखाई है. वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल के बावजूद रेपा रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया गया है. आरबीआई की पांचवीं मौद्रिक नीति बैठक में मौजूद 6 में से 5 सदस्यों ने इसे स्थिर रखने पर सहमति जताई. इसके साथ ही गवर्नर ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस महंगाई दर को 4 से नीचे लाने पर रहेगा.
2024-25 तक रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
बता दें कि इससे पहले कई बैठकों (RBI Repo Rate) में इसे 6.5 फीसदी पर बनाए रखने का लक्ष्य रखा गया था. विशेषज्ञ पांचवीं बैठक में भी रेपो रेट स्थिर रहने का अनुमान लगा रहे थे. वहीं, कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि केंद्रीय बैंक जून 2024 तक इसे स्थिर रखेगा क्योंकि आरबीआई किसी भी कीमत पर महंगाई को 4 फीसदी से नीचे रखना चाहता है.
गौरतलब है कि फरवरी से अब तक रिजर्व बैंक की हुई सभी बैठकों में रेपो रेट (RBI Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्टेट बैंक के अर्थशास्त्रियों के मुताबिक आरबीआई 2024-25 से पहले रेपो रेट को स्थिर रखेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं करेगा.
#WATCH | RBI Governor Shaktikanta Das says, "…The Monetary Policy Committee decided unanimously to keep the policy repo rate unchanged at 6.5%. Consequently, the Standing Deposit Facility rate remains at 6.25% and the Marginal Standing Facility rate and the Bank Rate at 6.75%." pic.twitter.com/yQSppS7IzJ
— ANI (@ANI) December 8, 2023
ये भी पढ़ें- India Vs South Africa: डरबन पहुंची टीम इंडिया, होटल में हुआ जोरदार स्वागत; ये रही दोनों टीमें और शेड्यूल
EMI में कोई बदलाव नहीं होगा
रेपो रेट का सीधा संबंध ईएमआई से है. अगर रेपो रेट नहीं बढ़ाया जाएगा तो लोन की ईएमआई में बढ़ोतरी नहीं होगी और अगर इसे बढ़ाया जाएगा तो लोन की ईएमआई भी बढ़ जाएगी. बता दें कि रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई दूसरे बैंकों को कर्ज देता है और बैंक इस पैसे को कर्ज के रूप में बांटते हैं.
ये भी पढ़ें- अब घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए मिलेंगे पैसे, Punjab की मान सरकार ने की Farishte Scheme की घोषणा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.