Ravichandran Ashwin ने धर्मशाला में खेला 100वां टेस्ट मैच, जानें कैसा रहा उनका सफर

0

Ravichandran Ashwin 100th Test: दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लंबे समय से भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर की भूमिका निभा रहे हैं. खासकर टेस्ट फॉर्मेट में अश्विन ने काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है. जिसके बाद अब रविचंद्रन अश्विन अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. जो अश्विन के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट होगा. वहीं अश्विन ने 100वें टेस्ट से पहले कहा कि ये सुनने और देखने के लिहाज से बड़ा अवसर है.

100 टेस्ट मैच खेल रचा इतिहास

बता दें कि भारतीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाडी बने. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने में फर्स्ट क्लास क्रिकेट ने बहुत मदद की. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि आईपीएल और व्हाइट बॉल क्रिकेट ने मुझे टेस्ट में एंट्री दिलाने में मदद की. यह ज़्यादा मेरा फर्स्ट क्लास क्रिकेट था और बहुत सारी अच्छी चीज़ें जो सफर के दौरान हुईं. दरअसल, इंग्लैंड सीरीज़ की शुरुआत से पहले अश्विन ने 95 टेस्ट खेले थे. अब चार मुकाबले हो जाने के बाद उन्होंने 99 टेस्ट खेल लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज़ से पहले अश्विन के नाम 490 टेस्ट विकेट थे, लेकिन सीरीज़ में उन्होंने 500 विकेट का आंकड़ा छुआ और भारत के लिए 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बने.

ये भी पढ़ें: Devdutt Padikkal ने किया टेस्ट डेब्यू, Ravichandran Ashwin ने धर्मशाला टेस्ट में सौंपी कैप

अश्विन का ऐसा रहा टेस्ट करियर

रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ नवंबर, 2011 में दिल्ली में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 99 मैचों के 187 पारियों में बॉलिंग करते हुए 23.91 की औसत से 507 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा 140 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 26.47 की औसत से 3309 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.

ये भी पढ़ें:- Tripura के नेता प्रतिपक्ष ने दिया इस्तीफा, BJP सरकार में लेंगे मंत्री पद की शपथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.