हाईवोल्टेज मैच से पहले Ravi Shastri की टीम इंडिया को सलाह, कहा- हलके में ना लें Pakistan को

0

ASIA CUP 2023: भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को होने जा रहा है. जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि इस मैच से पहले टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम को हलके में लेने कि भूल ना करें. बता दें कि पाकिस्तानी टीम ने अपने पिछला मुकाबला मे नेपाल को बुरी तरह से हरा दिया था. अब अगला मुकाबला उसे भारत के साथ खेलना है.

2011 के बाद से सबसे मजबूत टीम

रवि शास्त्री ने हाल ही में बताया कि जो टीम इस बार एशिया कप में खेलने वाली है वो 2011 वर्ल्ड कप के बाद से सबसे मजबूत टीम है. बता दें कि ये टीम एक मजबूत कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरने वाली है. उन्होंने यह भी कहा कि इस टीम के पास हर परिस्थिति में खेलने का अच्छा अनुभव है और पाकिस्तान के लिए इस टीम को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.

दोनों ही टीमों पर होगा मानसिक दबाव

भारत बनाम पाकिस्तान मैच की बात करें तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव है. गौरतलब है कि इस मैच को जीतने के लिए टीमें कड़ी मेहनत करने वाली हैं. बता दें कि यह मैच जीतना दोनों टीमों के लिए आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, क्या है देरी की वजह, जानें पूरी डिटेल

एशिया कप मे दोनों टीमों का स्क्वॉड :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा. रिजर्व प्लेयर- संजू सैमसन.

पाकिस्तान :  बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर.

ये भी पढ़ें- G20 Summit के नाम पर दिल्ली में लगे Shivling जैसे फव्वारे, AAP और हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.