Ravi Pradosh Vrat 2024: वैशाख माह की त्रयोदशी 5 मई रविवार को है ऐसे में वैशाख का पहला प्रदोष व्रत रवि प्रदोष व्रत माना जाएगा। रवि प्रदोष का व्रत रखने से सुख, शांति और समृद्धि आती है। सुख, सौभाग्य और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रवि प्रदोष व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। प्रदोष व्रत की पूजा शाम को सूर्यास्त के आसपास की जाती है। आइए जानते हैं वैशाख माह में रवि प्रदोष व्रत 2024 की तिथि, पूजा का शुभ समय।
वैशाख रवि प्रदोष व्रत 2024 मुहूर्त
पंचांग के अनुसार वैशाख महा के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 05 मई 2024 को शाम 05 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 6 मई 2024 को दोपहर 02 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगी।
पूजा का समय- शाम 06.59 – रात 09.06
रवि प्रदोष व्रत के उपाय
प्रदोष व्रत के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा आराधना करने से विशेष लाभ मिलता है इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र के साथ मुट्ठी भर गेहूं शिवलिंग पर अर्पित कर दें ऐसा करने से व्यवसाय में बड़ी सफलता मिलती है।
रवि प्रदोष व्रत पूजन विधि-
प्रदोष व्रत के दिन नहा धोकर साफ हल्के रंग के कपड़े पहनें।
भगवान शिव के सामने घी का दीया जलाएं और 108 बार ओम नम: शिवाय मंत्र जाप करें।
शाम के समय प्रदोष काल मे भगवान शिव को पंचामृत (दूध दही घी शहद और शक्कर) से स्न्नान कराएं उसके बाद शुद्ध जल से स्न्नान कराकर रोली मौली चावल धूप दीप से पूजन करें।
भगवान शिव को सफेद चावल की खीर का भोग लगाएं आसन पर बैठकर शिवाष्टक का पाठ करें तथा सारे विघ्न और दोषों को खत्म करने की प्रार्थना भगवान शिव से करें।
ये भी पढ़ें- Dark Circles: रात में सोने से पहले आंखों के नीचे लगा ले यह चीज, डार्क सर्कल की परेशानी से एक हफ्ते में मिलेगी राहत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।