Ravi Kishan Birthday: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन 55 साल के हो गए हैं अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले रवि किशन का जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर मैं 17 जुलाई 1969 को हुआ था लिए आज हम आपको रवि किशन के जन्मदिन के मौके पर उनके स्ट्रगल की स्टोरी के बारे में बताते हैं। रवि किशन आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े सितारे में से एक है भोजपुरी सिनेमा के अलावा उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक भी फिल्मों में काम किया है वही वह राजनीति में भी गोरखपुर सीट से सांसद है हालांकि, रवि किशन को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा है। वह अपनी मां से पैसे लेकर मुंबई आए थे स्ट्रगल के दिनों में उन्हें 12 लोगों के साथ एक कमरे में रहना पड़ता था।
एक्टर बनने के खिलाफ थे पिता
रवि किशन के पिता उनके एक्टर बनने के खिलाफ थे भी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा फिल्मों में काम करे लेकिन रवि किशन ने पिता की इच्छा के खिलाफ जाकर अपना सपना पूरा किया। शुरू से ही रवि किशन को फिल्में दुनिया से प्यार था बचपन से ही रवि किशन को फिल्मी दुनिया से प्यार था। रामलीला में माता सीता का रोल किया करते थे।
12 लोगों के साथ एक ही कमरे में रहना
रवि किशन बाद में अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गए थे वह चॉल में उसी जगह रहा करते थे जहां उनका परिवार रहा करता था। जौनपुर से रवि किशन जब मुंबई आने के लिए जब निकले तब उन्होंने अपनी मां से 500 रूपये लिए थे बताया जाता है कि एक्टर एक ही चॉल में 12 लोगों के साथ एक ही कमरे में रहा करते थे।
रवि किशन जौनपुर में जन्मे है लेकिन उनकी फैमिली बाद में मुंबई चली गई थी उनका परिवार चावल में रहा करता था मुंबई में के पिता दूध की डेयरी चलाया करते थे लेकिन रवि किशन के पिता का दूध का काम बंद हो गया। तो उन्हें वापस जौनपुर जाना पड़ा रवि किशन यहां रामलीला में काम करते थे लेकिन उनके पिता ने कई बार एक्टिंग के शौक के चलते उनकी पिटाई भी की थी।
कई फिल्मों के नहीं मिले पैसे
मुंबई आकर रवि किशन ने काफी संघर्ष किया उन्होंने कई बार ऑडिशन दिया और कई बार रिजेक्ट भी किए गए कई बार उन्हें काम के बदले पैसे मिल जाते थे तो कई बार फिल्मों के पैसे तक उन्हें नहीं दिए जाते थे उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि लोग मुंबई में चलकर ऊपर आते हैं और वह रैंग कर यहां तक पहुंचे हैं। वह पैसे और फिल्मों के पीछे भागा करते थे यहां तक कि उनके करियर में कहीं ऐसी फिल्में भी रही है जिनके लिए उन्हें पैसे नहीं दिए गए थे।
ये भी पढ़ें- Independence Day: दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर बड़ी साजिश, खालिस्तान संगठन को लेकर अलर्ट जारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।