Team India के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होंगे Ravi Ashwin, कप्तान Rohit Sharma ने दिए संकेत

0

Rohit Sharma on Ravi Ashwin: भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के लिए बड़ी खबर आई है. जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार गेंदबाज को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह विश्व कप में रविचंद्रन अश्विन का समर्थन करेंगे. बता दें कि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया था, बावजूद इसके उन्हें वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया है. ऐसे में रोहित ने उन्हें लेकर अपने विचार साझा किए हैं.

बैकअप गेंदबाज होंगे रवि अश्विन

रोहित शर्मा ने कहा कि हम अश्विन की क्लास और अनुभव नहीं छीन सकते. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और उनकी कुछ अच्छी पारियां हैं. अगर हमें मौका मिलता है तो यह हमारे लिए अच्छा होगा.’ क्योंकि वर्ल्ड कप के लिए बैकअप तैयार हैं. इससे साफ है कि रविचंद्रन अश्विन विश्व कप टीम में शामिल होने जा रहे हैं. बता दें कि अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है. हालांकि रोहित ने अभी तक यह नहीं कहा है कि अश्विन को टीम का हिस्सा जरूर बनाया जाएगा, लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया है कि हमारे पास बैकअप के तौर पर अश्विन जैसे प्रभावी गेंदबाज मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- फिटेड बॉडीकॉन ड्रेस में Rubina Dilaik ने दिखाया उभरा बेबी बंप, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

अश्विन का न चुना जाना शॉकिंग

बता दें, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने भी अश्विन को लेकर कहा था कि उन्हें विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया जाना आश्चर्यजनक है. अश्विन टीम के मेंटर बनने की क्षमता रखते हैं, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया, जो काफी हैरान करने वाली बात है. इसी कड़ी में रोहित का ये बयान अश्विन के लिए राहत की बात है.

ये भी पढ़ें- Babar Azam ने सैलरी न मिलने पर मीडिया को सुनाई आपबीती, कहा- कोशिश करता हूं कि दबाव न डालूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.