Ravichandran Ashwin ने राजकोट में रचा इतिहास, Test cricket में 500 विकेट लेने के बाद इस मुकाम पर पहुंचे
Ravi Ashwin Test Records: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट टेस्ट में इतिहास रच दिया है. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेटों का आंकड़ा छू लिया है. भारतीय स्पिनर ने 500 विकेट लेने का कारनामा 98 मैचों में किया. बता दें कि राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय ऑफ स्पिनर ने इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्राउली को आउट कर टेस्ट फॉर्मेट में यह मुकाम हासिल किया. वहीं टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले रवि अश्विन दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने किया था.
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए अश्विन
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 800 टेस्ट विकेट के साथ टॉप पर हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न के नाम 708 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं तीसरे नंबर पर जिम्मी एंडरसन, चौथे नंबर पर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले का नाम शामिल हैं. इसके बाद लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्राथ, कर्टनी वॉल्श और नॉथन लियोन जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- सांसद Mimi Chakraborty ने दिया TMC से इस्तीफा, लोकसभा चुनाव से पहले Mamata Banerjee को लगा बड़ा झटका
रवि अश्विन का रहा है शानदार टेस्ट करियर
बता दें कि भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है. अश्विन ने 98 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें अश्विन ने 500 विकेट हासिल कर चुके हैं. रवि अश्विन ने टेस्ट मैचों में 23.89 की एवरेज और 51.45 की स्ट्राइक रेट से विकेट झटके हैं. इस भारतीय दिग्गज ने टेस्ट मैचों में 34 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा 8 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- Japan को पीछे छोड़ Germany बना दुनिया का तीसरा अर्थव्यवस्था, Britain झेल रहा मंदी की मार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.