Ratan Tata के साथ Cyrus Mistry जैसा व्यवहार करने की धमकी, पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

0

Ratan Tata Threat Call: देश के मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा (Ratan Tata Threat Call) को लेकर मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल आया था. जिसमें उनकी हालत टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री जैसी करने की बात कही गई थी. बता दें कि साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. अब पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर कॉल करने वाले की पहचान कर ली है. बताया जा रहा है कि फोन करने वाला शख्स पुणे का रहने वाला है और सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है. उनके पास एमबीए की डिग्री भी है. कॉल की लोकेशन कर्नाटक पाई गई.

रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ा दी गई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कॉल करने वाले शख्स ने रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ाने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनका हाल भी साइरस मिस्त्री जैसा हो जाएगा. कॉल मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और टाटा की सुरक्षा के लिए एक विशेष टीम तैनात कर दी गई.

पुणे का रहने वाला है शख्स

वहीं, दूसरी टीम को कॉल करने वाले की पहचान पता करने का काम सौंपा गया. टीम ने तकनीकी सहायता और दूरसंचार सेवा प्रदाता की मदद से कॉल करने वाले का पता लगाया. कॉल करने वाले की लोकेशन कर्नाटक बताई गई है. पुलिस ने बताया कि वह महाराष्ट्र के पुणे शहर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- 10 दिनों तक विपश्यना में रहेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal, CMO ने दी जानकारी

आरोपी पांच दिन से घर से गायब

यह सूचना मिलने के बाद पुलिस इस शख्स के घर पहुंची. यहां पता चला कि वह पिछले पांच दिनों से लापता था. इस संबंध में उनकी पत्नी ने भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी. सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित पाए जाने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma को कप्तानी से हटाने पर भड़के Mumbai Indians के फैंस, जला दी टीम की जर्सी और कैप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.