डीपफेक वायरल वीडियो पर आया Rashmika Mandanna का रिएक्शन, IT मंत्री ने बताया खतरनाक

0

Rashmika Mandanna: मानवता के लिए आधुनिकता जितना लाभदायक है, उतना ही नुकसान देह भी है. आधुनिक दुनिया में रोज नए-नए खोज हो रहे हैं. जिससे लोगों के निजता पर खतरा आ रहा है. इसी का शिकार हुई हैं हिंदुस्तान की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना. उनका एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर केंद्र सरकार ने सोमवार (6 नवंबर) को कहा कि वो नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इंटरनेट का उपयोग करने वाले सभी डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि डीपफेक वीडियो अधिक खतरनाक है. आईटी नियमों के तहत प्लेटफॉर्म को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी.

केंद्र सरकार ने कहा करेंगे सख्त कार्रवाई

बता दें कि केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा यह प्लेटफ़ॉर्म के लिए एक कानूनी दायित्व है कि वो सुनिश्चित करें कि कोई भी यूजर गलत सूचना पोस्ट न करें. उन्होंने आगे कहा कि प्लेटफार्म यह भी सुनिश्चित करें कि जब यूजर या सरकार गलत सूचना को रिपोर्ट करें तो उसे 36 घंटों में हटा दिया जाए. राजीव चंद्रशेखर ने कह कि अगर प्लेटफॉर्म इसका पालन नहीं करते हैं तो नियम 7 और आईपीसी के प्रावधानों के तहत पीड़ित व्यक्ति अदालत का दरवाजा प्लेटफॉर्म के खिलाफ खटखटा सकता है. उन्होंने कहा कि डीपफेक गलत सूचना का नया, अधिक खतरनाक और हानिकारक रूप है. ऐसे में प्लेटफॉर्म को इससे निपटने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- CM Kejriwal ने खोला दिल्ली का खजाना, दिवाली पर 80 हजार कर्मचारियों को देंगे 7 हजार रुपये बोनस

वीडियो पर रश्मिका ने क्या कहा?

दरअसल वीडियो वायरल होने पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है. अभिनेत्री ने लिखा कि ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. मंदाना ने आगे लिखा कि महिला और एक्टर होने के नाते परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करती हूं.

ये भी पढ़ें- IND-PAK के बीच होगा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल! रोमांचक स्थिति में पहुंचा पूरा समीकरण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.