Rashmika Mandanna ने इंडस्ट्री में पूरे किए 7 साल, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताई अपनी खुशी

0
Rashmika Mandanna: बॉलीवुड और दक्षिण सिनेमा जगत की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भारत की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है. अपनी अदाकारी के दम पर अभिनेत्री (Rashmika Mandana) ने प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाई है. बता दें कि अभिनेत्री रश्मिका मंधाना ने बहुत कम वक्त में सिनेमा जगत में एक खास और बड़ा मुकाम हासिल किया है. दरअसल अभिनेत्री ने सिनेमा जगत में 7 साल पूरे कर लिए हैं. जिस पर अभिनेत्री खुशी जाहिर करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है.

इंडस्ट्री में 7 साल किये पुरे

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक्स पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है. अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा है कि कभी-कभी आप बस रुकें और सोचें. ये सब कैसे हुआ, ये सब कब हुआ, ये सब क्यों हुआ और मुझे बहुत ख़ुशी है – कि यह सब हुआ! आभारी हूं, सुकून में हूं और खुश हूं. रश्मिका ने आगे लिखा कि ये वो सब कुछ है जिसका मैंने हमेशा सपना देखा है. मुझे इसका एहसास नहीं होता और मैं किसी ऐसी चीज़ की ओर भागती रहती जो मुझे पता भी नहीं है. परंतु सही लोगों के साथ होने से आपको एहसास होता है. आपको कभी-कभी बस रुकना चाहिए और महसूस करना चाहिए की यही है. यह वही चीज़ है जिसके बारे में मैं सपना देखते हुए बड़ी हुई थी.

ये भी पढ़ें- CM Siddaramaiah ने हिंदुत्व को लेकर BJP पर साधा निशाना, बोले- हिंदुत्व अलग है, मैं एक हिंदू हूं

रश्मिका ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी

बता दें कि अभिनेत्री रश्मिका मंधाना ने फोटो साझा सोशल मीडिया पर की है. उसमें अभिनेत्री एक सड़क के बीचों बीच खड़ी पोज दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक सिंपल टी शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए है. एक क्यूट बैक पैक लटकाए एक्ट्रेस काफी क्यूट लग रही हैं. बता दें कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हाल ही में रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में नजर आईं थी. यह फिल्म बड़े पर्दे पर 1 दिसंबर को रिलीज हुआ था. इस फिल्म में वो रणबीर की पत्नी के किरदार में नजर आई थी.

ये भी पढ़ें- Thalapathy Vijay पर विजयकांत के अंतिम दर्शन में चप्पल से हमला, सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का फूटा गुस्सा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.