Rashmika Mandanna ने इंडस्ट्री में पूरे किए 7 साल, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताई अपनी खुशी
इंडस्ट्री में 7 साल किये पुरे
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक्स पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है. अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा है कि कभी-कभी आप बस रुकें और सोचें. ये सब कैसे हुआ, ये सब कब हुआ, ये सब क्यों हुआ और मुझे बहुत ख़ुशी है – कि यह सब हुआ! आभारी हूं, सुकून में हूं और खुश हूं. रश्मिका ने आगे लिखा कि ये वो सब कुछ है जिसका मैंने हमेशा सपना देखा है. मुझे इसका एहसास नहीं होता और मैं किसी ऐसी चीज़ की ओर भागती रहती जो मुझे पता भी नहीं है. परंतु सही लोगों के साथ होने से आपको एहसास होता है. आपको कभी-कभी बस रुकना चाहिए और महसूस करना चाहिए की यही है. यह वही चीज़ है जिसके बारे में मैं सपना देखते हुए बड़ी हुई थी.
ये भी पढ़ें- CM Siddaramaiah ने हिंदुत्व को लेकर BJP पर साधा निशाना, बोले- हिंदुत्व अलग है, मैं एक हिंदू हूं
Sometimes you just pause and think.
Damn!
How did it all happen.
When did it all happen.
Why did it all happen.
And I am so freaking glad – that it all, happened!
Grateful. Anchored. At peace. Happy!
This is everything that I’ve always dreamed of..
I’d have not realised… pic.twitter.com/3vGvtzLkNE— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) December 29, 2023
रश्मिका ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी
बता दें कि अभिनेत्री रश्मिका मंधाना ने फोटो साझा सोशल मीडिया पर की है. उसमें अभिनेत्री एक सड़क के बीचों बीच खड़ी पोज दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक सिंपल टी शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए है. एक क्यूट बैक पैक लटकाए एक्ट्रेस काफी क्यूट लग रही हैं. बता दें कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हाल ही में रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में नजर आईं थी. यह फिल्म बड़े पर्दे पर 1 दिसंबर को रिलीज हुआ था. इस फिल्म में वो रणबीर की पत्नी के किरदार में नजर आई थी.
ये भी पढ़ें- Thalapathy Vijay पर विजयकांत के अंतिम दर्शन में चप्पल से हमला, सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का फूटा गुस्सा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.